कोटा: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2025) की तारीख का ऐलान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कर दिया. यह परीक्षा 4 मई को आयोजित की जा रही है. इसका परिणाम 14 जून को जारी कर दिया जाएगा. साथ ही इसके रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए गए हैं. यह रजिस्ट्रेशन 7 मार्च तक जारी रहेंगें. रजिस्ट्रेशन शुरू करने का इंतजार करीब 25 लाख स्टूडेंट कर रहे थे.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि देश में NEET UG से इस साल 2025 में करीब 1.20 लाख एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन होना है. बीते सालों के आंकड़े को देखा जाए तो इस बार कैंडिडेट की संख्या 25 लाख के आसपास रह सकती है. हालांकि, एग्जाम का सिलेबस, पेपर-पेटर्न व मार्किंग-स्कीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.
पढ़ें : नीट यूजी के रजिस्ट्रेशन में चाहिए APAAR ID, इस तरह से स्टूडेंट भी कर सकते हैं क्रिएट - NEET UG 2025
टाई ब्रेकिंग नियम फिर बदला, बीते साल हुआ था विवाद : देव शर्मा ने बताया कि नीट यूजी 2025 के इनफॉरमेशन बुलेटिन में दी गई जानकारी के अनुसार टाइ-ब्रेकिंग नियमों में बदलाव किया गया है. नीट यूजी 2025 में एप्लीकेशन नंबर के आधार पर टाई ब्रेकिंग के विवादित नियम को हटा लिया गया है. टाई ब्रेकिंग के पहले 7 नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उन्हें साल 2024 की तरह यथावत रखा गया है.
देव शर्मा ने बताया कि नए जोड़े गए आठवें-नियम में यह बताया है कि पहले 7 नियमों से भी दो या दो से अधिक कैंडिडेट के बीच टाई ब्रेकिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो आठवें नियमानुसार एक स्वतंत्र एक्सपर्ट कमेटी की राय लेकर टाई ब्रेकिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जबकि बीते साल भी टाई-ब्रेकिंग नियमों में अचानक संशोधन कर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के कारण विवाद हुआ था. इनफॉरमेशन बुलेटिन में घोषित किए गए टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया में 7 नियम बताए थे.
इन 7 नियमों में एप्लीकेशन नंबर के आधार पर टाई ब्रेकिंग की जानकारी नहीं थी, लेकिन जब नीट यूजी 2024 का रिजल्ट जारी किया गया तो 7 नियमों के साथ एप्लीकेशन नंबर के आधार पर टाई-ब्रेकिंग का एक और 8वां-नियम बिना किसी सार्वजनिक घोषणा के जोड़ दिया गया था.
नीट-यूजी 2025 का शेड्यूल :
- ऑनलाइन आवेदन की : 7 फरवरी से 7 मार्च 2025 तक
- परीक्षा शहर की घोषणा : 26 अप्रैल 2025
- एडमिट कार्ड होंगे जारी : 1 मई 2025
- परीक्षा : 4 मई 2025
- रिजल्ट : 14 जून 2025
परीक्षा शुल्क में नहीं किया गया है बदलाव : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने प्रवेश परीक्षा की शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया है. जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को 1700 और ईडब्ल्यूएस ओबीसी के कैंडिडेट्स को 1600 और एससी एसटी और फिजिकली हैंडिकैप्ड कैंडिडेट्स को 1000 रुपए फीस इसके लिए देनी होगी. जबकि जबकि विदेशी कैंडिडेट के यह 9500 देनी होगी. यह शुल्क भी ऑनलाइन डेबिट-क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए जमा कर सकेंगे. इस बार भी परीक्षा 13 भाषाओं में होगी, जिसमें हिंदी व अंग्रेजी के अलावा, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित होगी.
मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी में बरतें सावधानी : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कुछ इंपॉर्टेंस इंस्ट्रक्शन भी जारी किए हैं, जिसके अनुसार कैंडिडेट neet.nta.nic.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. दूसरी तरफ एक कैंडिडेट को एक ही एप्लीकेशन देनी होगी, उन्हें अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ, दसवीं की मार्कशीट, कैटिगरी सर्टिफिकेट व स्कैन किया सिग्नेचर भी इसमें देने होंगे.
इसके अलावा दोनों हाथ की उंगलियों और अंगूठे इंप्रेशन भी उन्हें देने होंगे. इन डॉक्यूमेंट को पीडीएफ जेपीजी और जेपीईजी फॉर्मेट में दिया जा सकेगा. साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों को साफ कहा है कि ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर बिल्कुल भी गलत नहीं भरें, क्योंकि इन पर ही सभी सूचनाओं को भेजा जाएगा. इस बार के परीक्षा देश और विदेश के 566 परीक्षा केदो पर आयोजित होगी, जिनमें भारत में 552 और 14 विदेशी शहर है.