हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / bharat

ये हैं लोकसभा चुनाव 2024 के सबसे युवा विजेता, संसद में करेंगे लाखों लोगों की नुमाइंदगी - Youngest Lok sabha MPs - YOUNGEST LOK SABHA MPS

Youngest Lok Sabha MPs Election 2024 Results: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं और 18वीं लोकसभा के लिए देश की जनता ने 543 सीटों से उम्मीदवार चुन लिए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार चुनाव जीतने वाले सबसे युवा उम्मीदवार कौन हैं और उनकी उम्र कितनी है ? जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

लोकसभा चुनाव 2024 के सबसे युवा विजेता
Youngest Winner of Lok Sabha Election 2024 (Social Media)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 1:20 PM IST

Youngest Winner of Lok Sabha Election 2024: आपकी उम्र इस वक्त कितनी है ? 25 साल की उम्र में आप क्या करते थे या फिर 25 साल की उम्र में आप खुद को कहां देखते हैं ? ये सवाल इसलिये क्योंकि देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. देश की जनता ने अपने-अपने नुमाइंदे चुन लिए हैं. क्या आप जानते हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव जीतने वाला सबसे युवा उम्मीदवार कौन है और वो किस पार्टी का है. आइये आपको बताते हैं लेकिन सबसे पहले आपको बता दें कि देश में लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ने की मिनिमम उम्र 25 साल है. इसलिये हम बार-बार 25 साल पर जोर दे रहे हैं. आइये आपको उन उम्मीदवारों से मिलवाते हैं जिन्होंने 25 साल की उम्र में देश का सबसे बड़ा चुनाव जीतकर तहलका मचा दिया है.

1. पुष्पेंद्र सरोज

पुष्पेंद्र सरोज (FB: Pushpendra Saroj)

उत्तर प्रदेश की कौशांबी लोकसभा सीट से 25 साल के पुष्पेंद्र सरोज लोकसभा पहुंचने वाले देश के सबसे युवा उम्मीदवार हैं. उनकी जीत इसलिये भी बड़ी है क्योंकि उन्होंने मौजूदा बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर को एक लाख से अधिक वोटों से हराया है. पुष्पेंद्र सरोज 5 बार के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे इंद्रजीत सरोज के बेटे हैं.

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज को लोकसभा चुनाव में कुल 5,09,787 वोट मिले थे, जबकि विनोद कुमार सोनकर को 4,05,843 वोट मिले. पुष्पेंद्र ने ये चुनाव 1,03,944 वोट से जीत लिया है और अब वो कौशांबी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व संसद में करेंगे.

2. प्रिया सरोज

प्रिया सरोज (FB: Priya Saroj)

उत्तर प्रदेश से एक और 25 साल की उम्मीदवार संसद पहुंची हैं. उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार प्रिया सरोज ने 35,850 वोट से चुनाव जीता है. प्रिया सरोज 3 बार की लोकसभा सांसद तूफानी सरोज की बेटी हैं. प्रिया ने मौजूदा बीजेपी सांसद भोलानाथ को हराकर सनसनी फैला दी है. बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद भोलानाथ को 4,15,442 वोट मिले थे जबकि प्रिया को 4,51,292 वोट मिले.

3. शांभवी चौधरी

शांभवी चौधरी (FB: Shambhavi Choudhary)

बिहार की नीतीश कुमार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी 18वीं लोकसभा की सबसे युवा सांसदों में होंगी. 25 साल की शांभवी चौधरी बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) पार्टी की उम्मीदवार थीं. उन्हें 5,79,786 वोट मिले और कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी को 1,87,251 वोट से हराया. पीएम नरेंद्र मोदी भी जब जनसभा के लिए पहुंचे थे तो उन्होंने रैली में शांभवी की तारीफ की थी और कहा था कि ये एनडीए की सबसे युवा प्रत्याशी हैं. अब 25 साल की शांभवी अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों की नुमाइंदगी संसद में करेंगी.

4. संजना जाटव

संजना जाटव (FB: Sanjana Jatav)

इस फेहरिस्त मेंराजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव भी शामिल हैं. अब वो भी अपने लोकसभा क्षेत्र की नुमाइंदगी संसद में करेंगी. उन्होंने बीजेपी के रामस्वरूप कोली को 51,983 वोट से हराया है. संजना जाटव को इस चुनाव में 5,79,890 वोट मिले थे. वैसे संजना ने नवंबर 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन वो बीजेपी उम्मीदवार से सिर्फ 409 वोट से हार गई थी. संजना जाटव भी 25 साल की हैं.

ये भी पढ़ें:एक क्लिक में देखें हिमाचल लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव की 10 सीटों का रिजल्ट

ये भी पढ़ें:5वीं बार जीत के बाद अनुराग ठाकुर की पिता के साथ ये तस्वीर दिल जीत लेगी, यूजर्स बधाई देने के साथ इमोशनल भी हो रहे हैं

ये भी पढ़ें:हिमाचल लोकसभा चुनाव में बेशक BJP ने लगाया जीत का चौका, लेकिन वोट शेयर में पिछड़ी भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details