शिमला: हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. लाहौल-स्पीति और चंबा के ऊपरी इलाको में बर्फबारी हो रही है. वहीं, शिमला जिले के नारकंडा और खड़ापत्थर समेत ऊपरी क्षेत्रों में बीती रात बर्फबारी हुई. नारकंडा में दो इंच से ज्यादा बर्फ गिरी है. सड़कों पर बर्फ जम गई है, जिससे रास्तों पर फिसलन भी बढ़ गई है. जिससे बसों की आवाजाही ठप हो गई है.
कुफरी में भी हुई बर्फबारी
वहीं, कुफरी में भी हल्की बर्फबारी हुई है. जबकि राजधानी शिमला में भी बीती रात से ही बारिश हो रही है. बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट आई है. जिससे प्रदेश में ठंड का कहर फिर से शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने को लेकर संभावना जताई है. ऐसे में आज दोपहर तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. जबकि दोपहर बाद से मौसम साफ रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. जिसके चलते बीते 24 घंटों से प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और शिमला में बर्फबारी हो रही है. शिमला के नारकंडा, कुफरी और खड़ापत्थर में बर्फबारी हुई है. जबकि निचले इलाकों में बारिश हो रही है. आज भी कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. आगामी दो दिन तक मौसम साफ रहेगा, जबकि 8 फरवरी से फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिससे फिर से बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है."