बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'इतना ज्यादा बाल बच्चा पैदा करना चाहिए', नीतीश के बयान पर भड़के तेजस्वी, कहा- 'चुनाव में मुद्दे की बात करनी चाहिए' - LOK SABHA ELECTION 2024

नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि पता नहीं उनको (नीतीश कुमार) इस तरह का भाषण कौन लिख कर दे रहा है. परिवार परिवार कर रहे हैं लग ही नहीं रहा है कि लोकसभा का चुनाव है. 2020 में भी मेरे और मेरे परिवार के ऊपर भद्दी टिप्पणी की थी.

'इतना ज्यादा बाल बच्चा पैदा करना चाहिए', नीतीश के बयान पर भड़के तेजस्वी, कहा- 'मुद्दे की बात करनी चाहिए'
'इतना ज्यादा बाल बच्चा पैदा करना चाहिए', नीतीश के बयान पर भड़के तेजस्वी, कहा- 'मुद्दे की बात करनी चाहिए'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 20, 2024, 7:09 PM IST

नीतीश के बयान पर भड़के तेजस्वी

पटना: बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कटिहार में एक चुनावी सभा में लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि परिवार में जितने लोगों की संख्या है सबको मैदान में उतारने का काम लालू प्रसाद जी कर रहे हैं. जनता देख रही है किस तरह से अपनी पार्टी को परिवार की पार्टी बना दिए हैं.

नीतीश के बयान पर तेजस्वी का पलटवार: इसको लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार हमारे लिए आदरणीय और सम्माननीय हैं.‌ उनका अधिकार है हमारे ऊपर उनको जो कहना है कहें और उनका हर वाक्य हमारे लिए आशीर्वाद वचन होगा.‌ सवाल तो यह है कि क्या व्यक्तिगत बात बोलने से बिहार के लोगों का भला होगा? इस समय ऐसी व्यक्तिगत बातें बोलनी नहीं चाहिए.

"वह कुछ भी बोले उनके हर वाक्य को हम आशीर्वाद वचन और आशीर्वाद ही मानेंगे, लेकिन चुनाव में सिर्फ और सिर्फ मुद्दे की बात होनी चाहिए. ऐसे शब्दों से किसका फायदा है ना तो बिहार के लोगों का फायदा है और ना ही उनका. ‌ऐसे बयानों से बिहार के लोगों को कोई फायदा नहीं है. पता नहीं ऐसा भाषण कौन उन्हें लिख कर दे रहा है. परिवार परिवार कर रहे हैं लग ही नहीं रहा है कि लोकसभा का चुनाव है. 2020 में भी मेरे और मेरे परिवार के ऊपर भद्दी टिप्पणी की थी."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

'ऐसे बयान से किसका भला होगा': तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान से बिहार की जनता का कोई भला होने वाला नहीं है. लोकसभा का चुनाव चल रहा है मुद्दे की बात उन्हें करना चाहिए. बिहार से पलायन किस तरह से रुकेगा, युवाओं को रोजगार किस तरह से मिलेगी, इन सब बातों की चर्चा उन्हें करनी चाहिए. चुनावी सभा में वह कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा के चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. बीजेपी के कितने भी बड़े नेता बिहार में चुनाव प्रचार करने को आ जाएं कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. जनता महागठबंधन का साथ दे रही है.

सीएम नीतीश का कटिहार में दिया गया बयान: सीएम नीतीश कुमार ने कटिहार में जेडीयू प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं. जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नियों को नियुक्त किया. अब उनके बच्चे हैं. 'अब पैदा तो बहुत कर दिया. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल बच्चा'. अब उन्होंने अपने बेटे, बेटियों और हर किसी को शामिल कर लिया है. वे हर जगह कुछ न कुछ कहते रहते हैं. वे पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सभी को बताना चाहता हूं कि कोई भी काम नहीं हो पाता था.

इसे भी पढ़ें-'खुद हटे वो बीवी को बना दिया, आजकल बाल-बच्चा को.. पैदा तो बहुत कर दिया', लालू परिवार पर क्या बोल गए CM नीतीश - Nitish Kumar Attacks Lalu Family

ABOUT THE AUTHOR

...view details