मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

हिंदू महिलाएं पैदा करें 4 बच्चे, फिगर मेंटेन करने पर न दें ध्यान, स्वामी प्रेमानंद महाराज का बयान - Premanand Controversial statement

पंचायती अखाड़ा निरंजनी के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद ने उज्जैन में हिंदू महिलाओं को 4 बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. उज्जैन में प्रेमानंद महाराज ने भागवत कथा के दौरान यह बयान दिया.

PREMANAND CONTROVERSIAL STATEMENT
स्वामी प्रेमानंद महाराज का विवादित बयान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 10:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 10:59 PM IST

उज्जैन: पंचायती अखाड़ा निरंजनी के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज ने विवादित बयान दिया. बागेश्वर सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब प्रेमानंद ने चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. उन्होंने सनातन संस्कृति को बचाने माताओं को क्षत्राणी बनने की सलाह दी है. प्रेमानंद महाराज उज्जैन में गोवर्धन पूजा की कथा सुना रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया.

स्वामी प्रेमानंद महाराज का विवादित बयान (ETV Bharat)

प्रेमानंद महाराज ने 4 बच्चे पैदा करने की दी सलाह

उज्जैन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन स्वामी प्रेमानंद महाराज ने गुरुवार को गोवर्धन पूजा की कथा सुनाई. इस दौरान उन्होंने 'हिन्दू माताओं को 4 बच्चे पैदा करने की सलाह दी. स्वामी प्रेमानंद ने कहा कि अगर भारत को हिंदुस्तान बनाना है, तो कम से कम चार संतानें होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आधा उत्तर प्रदेश चला गया है, उत्तर प्रदेश के 17 जिले हिंदू धर्म के नहीं रहे. आधा बंगाल जूझ रहा है. असम में 5 लाख लोग बिना पासपोर्ट-वीजा के रह रहे हैं. अगर हमारी माताएं सिर्फ दो बच्चों पर रुकेंगी तो भविष्य में हम अल्पसंख्यक हो जाएंगे. सनातन संस्कृति को बचाने के लिए माताओं को क्षत्राणी बनना होगा.'

महामंडलेश्वर ने कहा कि 'हमारी माताएं फिगर मेंटेन करने में लगी है. उन्होंने कहा कि हमारे पास ज्यादा जमीन तो नहीं है, लेकिन कोई 2 का टारगेट कर रहीं हैं और तीन हो जाए तो एक हमे दे दो. हम पाल पोस कर बड़ा कर देंगे. स्वामी प्रेमानंद ने कहा कि अगर हिंदू धर्म को बचाना है 'तो महिलाओं को अपनी संख्या बढ़ानी होगी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यही स्थिति बनी रही तो भविष्य में हिंदुस्तान इंडोनेशिया की तरह हो सकता है. जहां रामलीला टिकट से देखनी पड़ती है और भगवान का नाम लेने पर सजा मिलती है.'

यहां पढ़ें...

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सलाह- 4 बच्चे पैदा करो, इनमें से 2 राम के नाम कर दो

बागेश्वर धाम सरकार को शादी ना करने की संत सलाह, अड़े धीरेंद्र शास्त्री बोले शादी हमारी चिंता इन्हे

धीरेंद्र शास्त्री भी दे चुके हैं 4 बच्चे पैदा करने की सलाह

बता दें इससे पहले बागेश्वर सरकार के धीरेंद्र शास्त्री ने भी महिलाओं को 3-4 बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे तो वे जल्द ही देश में अल्पसंख्यक हो जाएंगे, क्योंकि समुदाय विशेष की संख्या उनसे ज्यादा हो जाएगी. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हिंदुओं को दो बच्चे परिवार चलाने के लिए पैदा करने चाहिए और दो बच्चे देश और प्रभुराम की सेवा में समर्पित करने चाहिए.

Last Updated : Jul 25, 2024, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details