सिंगरौली: देश में आए दिन स्कूल से छात्रों को पीटने और उन्हें धमकाने के मामले सामने आते रहते हैं. एक बार फिर इसी तरह का मामला मध्य प्रदेश की ऊर्जा नगरी सिंगरौली से सामने आया है. सिंगरौली जिले के एक स्कूल में शिक्षक ने सोशल साइंस के एक चैप्टर का नाम ना बता पाने पर छात्र को ऐसा पीटा कि आप भी सुनकर हैरान हो जाएंगे. शिक्षक ने छात्र के कान के ऊपर के बाल तक उखाड़ डाले. बच्चे के परिजनों ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
शिक्षक ने बच्चे के उखाड़ दिए बाल
दरअसल, पूरा मामला सिंगरौली जिले के बैढ़न के जेल रोड में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का है. जहां कक्षा 6वीं में पढ़ने वाले बच्चे के साथ शिक्षक ने मारपीट की. इतना ही नहीं शिक्षक ने गुस्से में आकर छात्र के बाल भी उखाड़ दिए. सोशल साइंस का एक चैप्टर का नाम ना बता पाने पर नवोदय विद्यालय के एक शिक्षक ने यह सजा दी है. मामला 1 दिसंबर का है, बच्चे का फोटो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करने की बात कही है.
चैप्टर का नाम न बता पाने पर मिली सजा
जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं का छात्र है. 1 दिसंबर को स्कूल में सोशल साइंस की क्लास चल रही थी. तभी स्कूल में पदस्थ टीचर सैयद गाजी जो सामाजिक विज्ञान के शिक्षक हैं. उन्होंने छात्र से एक चैप्टर का नाम पूछा. जिसे वह छात्र नहीं बता पाया, तो शिक्षक ने पहले उसके साथ मारपीट की. फिर कान के ऊपर के बाल उखाड़ लिए. इस मामले में पीड़ित छात्र के पिता का कहना है कि "किस तरह से गरीबी में हम अपने बच्चों को पढ़ाते हैं और इस तरह से बच्चों को मारना कतई सही नहीं है. इसमें दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए."
30 सदस्यीय जांच टीम गठित
वहीं मामले में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बीएस गुप्ता ने बताया कि "मैं दो दिनों से स्कूल में नहीं था. शासकीय कार्य से बाहर था. जैसे ही मुझे इस मामले की जानकारी मिली है. मैंने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा है. साथ ही 30 सदस्यीय जांच टीम भी गठित की है. जो 48 घंटे के भीतर मुझे रिपोर्ट करेगी. उसके बाद जो कार्रवाई कमेटी बताएगी, वह की जाएगी."
- स्कूल में शिक्षिका ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, परिजनों ने की शिकायत
- भिंड के निजी स्कूल टीचर ने छात्र को डंडों से पीटा, शरीर लाल निशानों से भरा
डीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश
फिलहाल पूरा मामला सामने आने के बाद सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने "स्कूल के प्रिंसिपल को बुलाकर इस घटना को लेकर समझाइस दी है. कहा है कि ऐसे शिक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी. 30 सदस्यों की जांच कमेटी तैयार की गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई व एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए हैं."