भिवानी :जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ ही आम लोगों के साथ ही परिंदों और जानवरों के लिए भी बढ़ती गर्मी घातक साबित हो रही है. इस बीच जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए भिवानी के चिड़ियाघर प्रशासन ने ख़ास इंतजाम करते हुए शेर के बाड़े के सामने कूलर लगा दिए है जिससे जंगल के राजा को गर्मी से बचाया जा सके.
शेरों को गर्मी से बचाने के लिए लगाए गए कूलर :भिवानी के चौधरी सुरेंद्र सिंह मेमोरियल लघु चिड़ियाघर में परिंदों और जानवरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए ना केवल व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, बल्कि पानी का भी समुचित इंतज़ाम किया गया है जिससे चिड़ियाघर के जानवरों और पक्षियों को हीट स्ट्रोक से बचाया जा सके. चिड़ियाघर का प्रशासन उन्हें गर्मी के सीज़न में संतुलित भोजन और पर्याप्त मात्रा में पानी मुहैया करा रहा है. भिवानी के जू में शेरों और भालू के लिए कूलर लगाए गए हैं. वहीं बाड़ों में पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. भिवानी जू के इंचार्ज सोमबीर ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी चिड़ियाघर में सिंबा और शिवा नाम के 2 शेर हैं. इसके अलावा सुधा नाम की शेरनी और उसके साढ़े 6 महीने के दो बच्चे, 2 तेंदुए भी हैं जिन्हें गर्मी की मार से बचाने के लिए कूलर लगाए गए हैं. साथ ही इनके लिए पानी का भी इंतज़ाम किया गया है.
चिड़ियाघर के परिंदों के लिए भी ख़ास इंतज़ाम :शेरों के अलावा चिड़ियाघर में भालू का जोड़ा, घड़ियाल, चिंकारा, ब्लैकबक, सांभर, चीतल, पैरट, उल्लू समेत परिंदों की कई प्रजातियां मौजूद है. भीषण गर्मी को देखते हुए इनके लिए भी जू में विशेष इंतज़ाम किए गए हैं. पक्षियों के बाड़ों में पानी के इंतज़ाम के साथ-साथ उन्हें डायरेक्ट सनलाइट से बचाने के लिए जाली वाले तिरपाल से ढांका गया है, ताकि गर्मी में उन्हें परेशानी ना हो. पक्षियों के पानी में इलेक्ट्रोलाइट और ग्लूकॉन डी मिलाकर दिए जाने की शुरूआत भी की गई है.