हिसार: शनिवार सुबह उकलाना में हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. यहां घने कोहरे के चलते ट्रक और कार पर पलट गई. इसके अलावा एक अन्य कार इन दोनों वाहनों की चपेट में आ गई. इस हादसे में अभी तक 2 लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों के ट्रक के नीचे दबने की आशंका है.
हिसार में सड़क हादसा: चश्मदीदों ने बताया कि घने कोहरे के चलते उकलाना के सुरेवाला चौक पर ये हादसा हुआ. लोगों के मुताबिक कार नरवाना की तरफ से आ रही थी. हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर घने कोहरे की वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई. दुर्घटनाग्रस्त कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. इसके बाद एक ट्रक भी असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त कार और उसके आस पास खड़े लोगों पर गिर गया.
सड़क हादसे में दो की मौत: एक अन्य कार भी इस हादसे का शिकार हुई है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. अभी तक पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है.