गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सिमरन सिंह ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने गुरुग्राम के सेक्टर 47 से रेडियो जॉकी रह चुकी सिमरन की डेड बॉडी रिकवर की है.
रेडियो जॉकी सिमरन ने सुसाइड किया : अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सिमरन के दोस्त ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि 25 वर्षीय सिमरन सिंह ने सुसाइड कर लिया है. रेडियो जॉकी सिमरन सिंह गुरुग्राम के सेक्टर 47 की एक सोसाइटी में किराए पर रहा करती थीं. ख़बर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने सिमरन के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
इंस्टाग्राम पर थे भारी फॉलोअर्स : सिमरन रेडियो जॉकी के साथ-साथ फेमस इनफ्लुएंसर भी थीं. सिमरन सिंह कितनी ज्यादा पॉपुलर थी, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स भी थे.
सिमरन सिंह का लास्ट पोस्ट : सिमरन सिंह ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को किया था. अपने लास्ट पोस्ट में उन्होंने समुद्र तट पर डांस करने वाला वीडियो पोस्ट किया था. सिमरन ने अपने लास्ट पोस्ट में लिखा था कि "अंतहीन खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की".
सुसाइड के पीछे की वजहों की तलाश जारी : बहरहाल सुसाइड करने के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. गुरुग्राम पुलिस सुसाइड के पीछे की वजह की जांच कर रही है.
![Radio jockey Simran Singh commits suicide in Sector 47 Gurugram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-12-2024/hr-gur-01-suicide-vis-hr10024_26122024184106_2612f_1735218666_298.jpg)
"जम्मू की धड़कन" के नाम से जाना जाता था : मिली जानकारी के मुताबिक सिमरन मूल रूप से जम्मू की रहने वाली थी. उसने जम्मू में ही RJ के तौर पर एक निजी रेडियो स्टेशन को जॉइन किया था. कुछ साल वहां काम करने के बाद वो RJ के तौर पर खूब मशहूर हुई थी. कुछ सालों बाद उसने वहां से नौकरी छोड़ दी और वो गुरुग्राम में फ्रीलांसर के तौर पर काम कर रही थी. साथ ही वो सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहा करती थी.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा की "बेटी" की आसमान में ऊंची "उड़ान", दिल्ली में मां चला रही डीटीसी बस, परिवार की "उड़नपरी दादी" बना चुकी रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 4 नगर निगमों के लिए मेयर पद रिजर्व, 4 को रखा गया ओपन, जानिए कहां-कहां रहेगा आरक्षण ?
ये भी पढ़ें : लीजिए आ गई हरियाणा सरकार की छुट्टियों की लिस्ट, जानिए अगले साल मिलेगी कितनी छुट्टी