महीने भर से नाक में जिंदा थी 6 इंच लंबी जोंक. श्रीनगरः उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने एक व्यक्ति की नाक से जिंदा जोंक निकाली है. जो एक महीने से उनका खून पी-पीकर 6 इंच लंबी हो गई थी. डॉक्टर्स की टीम ने व्यक्ति के नाक से जोंक निकाल दी है. व्यक्ति अब स्वस्थ महसूस कर रहा है. व्यक्ति को अस्पताल में छुट्टी दे दी गई है. हैरानी की बात है कि ये संयुक्त अस्पताल में दूसरा मामला है.
संयुक्त अस्पताल के ईएनटी सर्जन डॉ. दिग्पाल भट्ट ने बताया उनके पास रुद्रप्रया तिलवाड़ा निवासी नरेश भट्ट नाक में दर्द और खून बहने की शिकायत लेकर आए थे. ये शिकायत उन्हें एक महीने से लगातार थी. उनका चेकअप किया गया तो उनकी नाक में 6 इंच लंबी जोंक निकली, जो एक माह से उनका खून पी रही थी. इसके बाद उपकरणों की सहायता से उनकी नाक से जोंक निकाली गई. उन्होंने बताया कि मरीज के राहत महसूस करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
मरीज नरेश भट्ट का कहना है कि वह पिछले एक माह से दर्द और नाक से खून बहने से परेशान थे. उन्होंने रुद्रप्रयाग में कई डॉक्टरों से इलाज कराया. लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल रही थी. उन्हें लगातार नाक का सीटी स्कैन कराने और ब्लड टेस्ट कराने का सुझाव दिया जा रहा था. इसके बाद वह संयुक्त अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर दिग्पाल ने उनकी जांच की तो नाक में जोंक घूमती नजर आई. फिलहाल जोंक निकाल दी गई है. उन्हें दर्द से राहत है.
संयुक्त अस्पताल के ईएनटी सर्जन डॉक्टर दिग्पाल दत्त ने बताया कि कई बार खुले स्थान पर बहने वाले जल स्त्रोत में छोटी आकार की जोंक रहती हैं, जो पानी पीते समय शरीर में चली जाती है. ये जोंक कई बार किसी की जान भी ले सकती है. ऐसी परिस्थिति में डॉक्टर की सलाह ले. उन्होंने बताया कि 70 साल के नरेश भट्ट के केस में उनकी नाक से 6 इंच लंबी जोंक निकाली गई है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बुजुर्ग की नाक से दर्द के साथ बह रहा था खून, जांच में निकली जोंक