देहरादून (किरनकांत शर्मा): उत्तराखंड निकाय चुनाव के प्रचार का आज मंगलवार को अंतिम दिन है. आज शाम 5 बजे के बाद प्रचार बंद हो जाएगा. 23 जनवरी को उत्तराखंड में मतदान होगा. 25 जनवरी को चुनाव परिणाम आने के साथ ही यह तय हो जाएगा कि आखिरकार उत्तराखंड के निकाय चुनाव में कौन सी पार्टी अपना कब्जा करने में कामयाब रही है.
उत्तराखंड निकाय चुनाव से स्थानीय मुद्दे गायब: सीएम धामी ने बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है. कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक सीएम धामी की जनसभाएं और रोड शो हो रहे हैं. उत्तराखंड के इन निकाय चुनाव में प्रचार का स्तर इतना बढ़ गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह ही लोगों को लैंड जिहाद, अलगाववाद और आतंकवाद जैसे मुद्दों को भी रखना पड़ रहा है.
" थूक जिहाद पर कठोर कार्रवाई तय है !"
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 18, 2025
देवभूमि की पवित्रता बनाए रखने के लिए जिहाद जैसे घृणित कार्य का यहां कोई स्थान नहीं है। pic.twitter.com/nKfq2f55Dw
इन मुद्दों पर मांगे जा रहे हैं वोट: लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता ने देखा कि कैसे देश के बड़े मुद्दे प्रदेश के चुनाव में भी हावी दिखाई दिए थे. वही मुद्दे इन दिनों निकाय चुनाव प्रचार में भी उछल रहे हैं. खासकर कश्मीर का 370 मुद्दा, पत्थरबाजी का मुद्दा और जमीनों पर कब्जा करके लैंड जिहाद का मुद्दा निकाय चुनाव में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उठा रहे हैं. चार दिन पहले बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में रोटी को गंदाकर बनाते हुए लोगों का वीडियो वायरल हुआ था.
LIVE: देहरादून में आयोजित पंजाबी समाज सम्मेलन कार्यक्रम
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 20, 2025
https://t.co/K5msjBTjii
बागेश्वर की घटना ने बदली प्रचार की दिशा: उस दिन से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने प्रचार का पूरा का पूरा स्वरूप ही बदल दिया. बागेश्वर की रैली से कही गई बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर चुनावी रैली में दोहरा रहे हैं. यानी बीजेपी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना स्टैंड बिल्कुल साफ कर चुके हैं कि चुनाव बड़ा हो या छोटा, कांग्रेस को जिस मुद्दे पर सबसे ज्यादा घेरा जा सकता है, उस मुद्दे को वह हर रैली हर कार्यक्रम में जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.
LIVE: देहरादून में आयोजित ओ०बी०सी० सम्मेलन कार्यक्रम
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 20, 2025
https://t.co/ekes4sjqiF
धामी ने बदला प्रचार का रुख: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा हो या काशीपुर, बागेश्वर तक की रैली में लैंड जिहाद, अलगाववाद और अतिक्रमण जैसे मुद्दों को छेड़ कर कांग्रेस को घेरने का काम किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में हुई रैली में कहा कि जिस तरह से उत्तरायणी मेले में कुछ लोगों का वीडियो वायरल हुआ, हम इन हरकतों को जरा भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. राज्य में थूक जिहाद, लैंड जिहाद और अतिक्रमण के खिलाफ उनकी सरकार लगातार कानून बना रही है और ऐसे लोगों को पर कार्रवाई भी की जा रही है.
LIVE: ऋषिकेश से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 20, 2025
https://t.co/StV8trFedc
प्रचार में निशाने पर कांग्रेस: सीएम धामी ने सोमवार 20 जनवरी को भी मसूरी और उत्तरकाशी की रैली में जनता को बताया कि कैसे राज्य में कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है, जो लोग देश के खिलाफ काम कर रहे हैं. मसूरी जैसे सैनिक बाहुल्य क्षेत्र में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अलगाववादी, आतंकवादी और जिहादी मानसिकता वाले लोगों को हम जरा भी नहीं बख्शेंगे. उत्तरकाशी की रैली में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौकशी, लैंड जिहाद जैसे मुद्दों को जनता के सामने रखा.
विश्व भर में हमारे प्रदेश को लोग 'देवभूमि' के नाम से जानते हैं और हम उत्तराखण्ड में हमारी संस्कृति से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। pic.twitter.com/dBBj5JHayw
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 20, 2025
बीजेपी की खासियत यही, लेकिन होनी चाहिए इन मुद्दों पर बातें: राजनीतिक जानकार जय सिंह रावत कहते हैं कि बीजेपी की यही खासियत है कि वह छोटा चुनाव हो या बड़ा चुनाव, उसको अपने स्टैंड पर ही लड़ती है. जिन चुनावों में सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं पर बात होनी चाहिए, उसमें भी बीजेपी अगर नेशनल मुद्दे उठा रही है, तो समझ लीजिए की बीजेपी को सुनने वाली क्लास अलग है. जय सिंह रावत कहते हैं कि-
तुष्टिकरण को पोषित करती है कांग्रेस ! pic.twitter.com/S98xPGNmma
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 20, 2025
अच्छा होता कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेता छोटी सरकार के छोटे मुद्दों पर बातचीत करते. लोकसभा और विधानसभा चुनावों में इन मुद्दों को जनता सुन चुकी है. इन निकाय चुनाव में तो गली मोहल्ले चौक चौराहों की बात होती है. यह इस चुनाव की खासियत भी है. लेकिन बीजेपी हर छोटे चुनाव को भी उसी तरह से लड़ती है जिस तरह से किसी बड़े चुनाव को लड़ा जाता है. कांग्रेस यहीं पर लगातार मार खा रही है. उसका खामियाजा पार्टी भुगत भी रही है. इस पूरे चुनाव में कांग्रेस का कोई भी नेता चुनाव लड़ता हुआ नहीं दिखाई दिया.
-जय सिंह रावत, वरिष्ठ पत्रकार-
ये भी पढ़ें:
- कांग्रेस ने उत्तराखंड को लैंड जिहादियों का गढ़ बनाया है, पिथौरागढ़ में विपक्ष पर बरसे सीएम धामी
- सनातन वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, सीएम धामी पर लगा दी आरोपों की झड़ी, जानें पूरा मामला
- 'सनातन को अपमानित करना कांग्रेस की संस्कृति', खटीमा में छलका 'हार'वाला दर्द, जानिए क्या कुछ बोले सीएम धामी
- 'वोट के लिए मस्जिद जा रहे कांग्रेसियों को मंदिर से परहेज', निकाय चुनाव प्रचार में सीएम धामी का तंज