हैदराबाद: ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह का अपना-अपना महत्व है, लेकिन कुछ ग्रह ऐसे होते हैं जो जीवन पर खास असर डालते हैं. इनके राशि परिवर्तन से आम लोग तो प्रभावित होते ही हैं. इनके साथ-साथ देश और दुनिया पर भी असर होता है. जानकारी के मुताबिक ग्रहों के सेनापति माने जाने वाले मंगल ग्रह ने आज मंगलवार 21 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर अपनी राशि परिवर्तित की है. आइये विस्तार से जानते हैं.
लखनऊ के सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया कि सोमवार तक मंगल कर्क राशि में गोचर कर रहे थे, लेकिन मंगलवार सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर मंगल ने मिथुन राशि में प्रवेश किया है. यह राशि परिवर्तन अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि मंगल पहले मार्गी थे, लेकिन अब वक्री हो गए हैं. यह स्थिति अशुभ मानी जाती है. मंगल गोचर 2025 पूरी दुनिया में बुरे परिणाम लेकर आएगा.
इन राशियों के लिए मंगल गोचर लाएगा शुभ परिणाम
ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया कि मंगल गोचर 2025 कुछ राशियों के लिए जहां शुभ है. वहीं, कुछ के लिए अशुभ परिणाम लेकर आ रहा है. उन्होंने कहा कि गणना के मुताबिक मंगल का वक्री होना मेष, सिंह, कन्या और मकर राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ है. इस दौरान इन राशियों के सारे रुके काम पूरे होंगे, हर कार्य में सफलता हाथ लगेगी. इन सबसे इतर इन राशि को जातकों को अपनी हेल्थ का काफी ध्यान रखना होगा. वहीं, बात निवेश की करें तो यह उपयुक्त समय है. अगर निवेश करते हैं तो बंपर मुनाफा होगा. वहीं, संपत्ति और वाहन का भी सुख मिलता दिखाई दे रहा है.
इन राशियों के जातक संभलकर रहें
डॉ. उमाशंकर मिश्र के मुताबिक मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए मंगल का यह राशि परिवर्तन शुभ नहीं हैं. इन लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. वहीं, रोजगार और करियर में भी दिक्कतें आ सकती हैं. बात वृष और वृश्चिक राशि की करें तो इन्हें अपने गृहस्थ जीवन का ख्याल रखना होगा. सर्जरी समेत मुकदमेबाजी की नौबत आ सकती है. वहीं, बच्चे से संबंधित समस्याएं भी सामने आ सकती हैं. परिवार में अनबन हो सकती है. इस दौरान खर्चे भी परेशान कर सकते हैं.
करें ये उपाय
मंगल गोचर 2025 के दुष्परिणाम से बचने के लिए जातकों को सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. सुबह-शाम एक-एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और इसके साथ-साथ हनुमानाष्टक का पाठ भी कारगर रहेगा. अगर संभव हो तो मंगलवार को गुड़ का दान भी कर सकते हैं.
पढ़ें: घर के मंदिर में यह चीजें हैं तो तुरंत हटा दें, वरना बनी रहेगी आर्थिक समस्या