ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, येलो अलर्ट जारी - UTTARAKHAND WEATHER UPDATE

उत्तराखंड के नौ जिलों में बारिश होने का अंदेशा जताया गया है. वहीं बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Uttarakhand weather update
उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश के आसार (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2025, 7:25 AM IST

देहरादून/हल्द्वानी: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज तल्ख है. समूचे प्रदेश में कड़ाके की ठंड कंपकंपी छुड़ा रही है. जहां एक ओर दिन में धूप निकलने से गर्मी का अहसास हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर सुबह-शाम कड़ाके की ठंड से वजह से लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के साथ ही शीतलहर का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज फिर उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.

उत्तराखंड में मौसम पिछले कई दिनों से शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों के साथ ही अल्मोड़ा, नैनीताल, उधम सिंह नगर व चंपावत जिले के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने टिहरी, उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश व आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान जताया है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पहाड़ों पर ऊंचाई वाले स्थान पर बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है.

तराई के इलाकों में बुधवार को कोहरे ने अपने चपेट में ले लिया है. सुबह की शुरुआत हल्की कोहरे से हुई है. मैदानी क्षेत्र में चल रही शीतलहर के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह शाम लोग घरों में कैद होने की मजबूर हैं तो वहीं दोपहर में लोग चटख धूप का आनंद ले रहे हैं. वहीं राजधानी देहरादून में आज आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. देर रात तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. जबकि सुबह के समय कोहरा छाने का अंदेशा है. वहीं अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 22°C व 9°C के लगभग रहने की संभावना है.
पढ़ें-उत्तराखंड में कनकनी ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां, घरों में दुबके लोग

देहरादून/हल्द्वानी: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज तल्ख है. समूचे प्रदेश में कड़ाके की ठंड कंपकंपी छुड़ा रही है. जहां एक ओर दिन में धूप निकलने से गर्मी का अहसास हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर सुबह-शाम कड़ाके की ठंड से वजह से लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के साथ ही शीतलहर का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज फिर उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.

उत्तराखंड में मौसम पिछले कई दिनों से शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों के साथ ही अल्मोड़ा, नैनीताल, उधम सिंह नगर व चंपावत जिले के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने टिहरी, उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश व आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान जताया है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पहाड़ों पर ऊंचाई वाले स्थान पर बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है.

तराई के इलाकों में बुधवार को कोहरे ने अपने चपेट में ले लिया है. सुबह की शुरुआत हल्की कोहरे से हुई है. मैदानी क्षेत्र में चल रही शीतलहर के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह शाम लोग घरों में कैद होने की मजबूर हैं तो वहीं दोपहर में लोग चटख धूप का आनंद ले रहे हैं. वहीं राजधानी देहरादून में आज आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. देर रात तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. जबकि सुबह के समय कोहरा छाने का अंदेशा है. वहीं अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 22°C व 9°C के लगभग रहने की संभावना है.
पढ़ें-उत्तराखंड में कनकनी ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां, घरों में दुबके लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.