एक ही परिवार के छह बच्चों की बिगड़ी तबीयत (ETV BHARAT Dholpur) धौलपुर :जिले के मनिया थाना क्षेत्र के कोटपुरा गांव में अचानक एक ही परिवार के छह बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. उसके बाद परिजन बच्चों को लेकर मनिया के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, चार बच्चों को धौलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं.
स्थानीय ग्रामीण लाला बघेल ने बताया कि शनिवार शाम को बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी. पेट में दर्द और उल्टी दस्त की शिकायत होने पर दो बच्चों को मनिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो साल की बच्ची निधि और 9 साल के बच्चे शैलेंद्र की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. दो बच्चों की मौत होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें -राजस्थानः प्रतापगढ़ में 49 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, उल्टी-दस्त की शिकायत
उसके बाद शनिवार रात को करीब 2 बजे अंश (7), जॉनी (6), करन (12) और वैष्णवी (3) की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें धौलपुर के एक निजी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया. फिलहाल चारों बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना के बाद जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बाल रोग विशेषज्ञ धर्मवीर मैनावत को अस्पताल भेजा.
वहीं, मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि निजी अस्पताल में भर्ती चारों बच्चों का उपचार जारी है. उन्होंने कहा कि पहले ही दो बच्चों की मौत हो चुकी है. डिहाइड्रेशन की वजह से बच्चों को समस्या पैदा हुई है. उन्होंने कहा कि लक्षण को देख यही प्रतीत हो रहा है कि फूड पॉइजनिंग का मामला है. चिकित्सा विभाग की टीम को कोटपुरा गांव भेजा गया है, जो गांव से पानी व खाने-पीने की वस्तुओं के नमूने लेंगे और उसकी जांच की जाएगी.