उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

स्वतंत्रता दिवस पर दिलचस्प नजारे; राम नगरी में थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर 'बजरंगबली' ने ली सलामी - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. आजादी के जश्न के बीच कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले हैं. अयोध्या में थाना प्रभारी के कुर्सी पर बंदर विराजमान हो गया. वहीं, धर्मनगरी में राष्ट्रभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला.

राम जन्मभूमि थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठा बंदर.
राम जन्मभूमि थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठा बंदर. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 4:39 PM IST

अयोध्या:स्वतंत्रता दिवस पर रामनगरी के राम जन्मभूमि थाना में एक अनोखी घटना समय आई है. थाने में मौजूद जब सभी अधिकारी और सिपाही ध्वजारोहण कर रहे थे तो बजरंगबली के रूप में बंदर थाना अध्यक्ष की सीट पर बैठकर देख रेख कर रहा था. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद इंस्पेक्टर देवेन्द्र पाण्डेय अपने केबिन पहुंचे तो बैठे बजरंबली को सलूट करते हुए कहा, 'जय हिंद सर'. इस अद्भुत घटना देख कर लोग चौक गए. ऐसा कहा जाता है कि बजरंगबली अयोध्या के कोतवाल हैं. अयोध्याधाम की सुरक्षा करते हैं. ऐसे में 15 अगस्त पर थाना राम जन्मभूमि में प्रगट होना काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

प्रतिदिन सुबह 9 बजे थाने आ जाता है बंदरःथाना प्रभारी देवेंद्र पांडे ने बताया कि अयोध्या में जब से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ है. इसके बाद से ही प्रतिदिन यह बंदर राम जन्मभूमि थाने में पहुंचता है. प्रतिदिन फल और बिस्किट भी खातें हैं. थाने को अपने घर सा महसूस कर रहे हैं. जिसके कारण रोज सुबह 9:00 बजते ही पहुंच जाते हैं और लगभग 2 घंटे तक थाने में ही मौजूद रहते हैं. लेकिन इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं करते है.

बंदर के रूप में साक्षात दिखे हनुमानजीःथाना प्रभारी ने बताया कि थाने में जब ध्वजारोहण किया जा रहा था और सभी पुलिसकर्मी राष्ट्रगान कर रहे थे. इस दौरान बंदर थाने में प्रवेश किया और सीट पर जाकर बैठ गया. ध्वजारोहण के बाद अपने चेंबर पर पहुंचते तो साक्षात हनुमान जी के रूप में बंदर विराजमान दिखाई दिया. इस दौरान मन हुआ और खड़े होकर सेल्यूट कर दिए. इसके बाद मैंने बिस्किट दिया, खाने के बाद चला गया.

वाराणसी में सिंधिया घाट पर फहराया गया तिरंगा. (Photo Credit; ETV Bharat)

काशी में सिंधिया घाट पर फहाराया तिरंगा, बटुकों ने ली सलामीःवहीं, धर्मनगरी काशी में सिंधिया घाट पर तिरंगा फहराया गया. नमामि गंगे के साथ महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के बटुकों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस मौके पर जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा', 'मर्यादा है इस देश की पहचान है गंगा' आदि देशभक्ति गीतों पर लोग झूम उठे. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सदानीरा भारत की आस्था और अर्थव्यवस्था मां गंगा के तट पर तिरंगे को फहराकर हमने राष्ट्र का अभिनंदन किया है. महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के प्रभारी सुनील श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता के इतिहास और बलिदान को बताकर राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत की.

इसे भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस 2024; यूपी में किन्नरों ने मनाया आजादी का जश्न, सीएम योगी बोले- पीएम मोदी के 5 प्रण से जुड़ना होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details