आगरा: जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को डौकी थाना क्षेत्र के नवांमील चौराहा के पास से एक दुकान में दवाओं का जखीरा मिला है. लगातार शिकायत मिलने पर सीएमओ की टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की. आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि होम्यापैथिक चिकित्सक के यहां पर अनाधिकृत रूप से एलोपैथिक दवाओं को स्टॉक मिला. इस बारे में औषधि निरीक्षक और पुलिस को भी सूचना दी गई. औषधि निरीक्षक और पुलिस की टीम अभी छानबीन कर रही है. मौके से करीब आठ लाख रुपये की दवाएं मिली हैं.
आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार जिले में अवैध दवाओं के कारोबार की सूचनाएं मिल रही थीं. जिस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को डौकी थाना क्षेत्र के नवांमील चौराहा पर होम्योपैथी चिकित्सक के दवा गोदाम में छापा मारा. गोदाम एक कच्ची दुकान में है. गोदाम में लाइट नहीं थी. ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग टीम ने मोबाइल की रोशनी में दवाएं देखीं. गोदाम में एलोपैथी दवाओं का स्टॉक मिला हैं. अवैध दवा गोदाम से लगभग आछ लाख की अनाधिकृत दवाएं मिली हैं. इनमें कई दवाएं इस्तेमाल हो चुकी हैं.
गोदाम में बायोमेडिकल वेस्ट भी मिला : सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिस गोदाम में दवाओं का जखीरा मिला है. वहां पर दवाओं पर लिखी जानकारी को मिटाई जा रही थी. ये गोदाम एक होम्योपैथिक डॉक्टर का है. गोदाम में मिली दवाएं अवैध हैं. लेकिन, गोदाम में तमाम दवाएं इस्तेमाल हो चुकी हैं. वे दवां कहीं गईं और कहां पर इस्तेमाल हुईं हैं.
इसकी जानकारी की जा रही है. इसके साथ ही गोदाम में बायोमेडिकल वेस्ट मिला है. गोदाम में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. इस बारे में औषधि विभाग के साथ ही डौकी थाना पुलिस को सूचना दी है. अब औषिध विभाग, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलीं दवाओं की सूची बना रही हैं. एक अनुमान है कि इन दवाओं की बाजार में कीमत करीब आठ लाख रुपये है.
गोदाम की दवाओं की जांच कराई जाएगी : सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि छापे में जो दवाएं मिली हैं. वे कहां से आईं हैं. इसकी जानकारी औषधि विभाग की टीम कर रही है. कहीं ये दवाएं नकली तो नहीं हैं. ये अवैध रूप हैं. इनके सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी.