हैदराबाद : तेलंगाना के नलगोंडा जिले के नागार्जुनसागर हिल कॉलोनी में बुधवार को एक पानी की टंकी में लगभग 30 बंदरों के शव मिले. नंदीकोंडा नगर पालिका के अंतर्गत नागार्जुन सागर के पास पानी की टंकी से नगर निगम कर्मियों ने बंदरों के शव बाहर निकाले.
बता दें, जल आपूर्ति विभाग ने हिल कॉलोनी विजयविहार के पास करीब दो सौ आवासीय घरों के लिए पेयजल के लिए टंकी का निर्माण कराया है. इस पानी की टंकी का उपयोग हिल कॉलोनी में लगभग 200 परिवारों को पीने के पानी की आपूर्ति के लिए किया जा रहा था. नगर निगम के कर्मचारियों ने इसके ऊपर धातु की चादरें लगा दी थीं.
अधिकारियों को आशंका है कि भीषण गर्मी के कारण बंदर पानी के लिए धातु की चादरों को हटाकर टैंक में घुस गए होंगे, लेकिन बाहर नहीं आ सके और डूब गए. बाहर निकलने का अवसर न मिलने के कारण उनकी मृत्यु हो गई. बुधवार को टंकी से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों को सूचना दी. जिसके बाद नगर निगम के कर्मियों के द्वारा करीब 30 बंदरों को बाहर निकाला गया.