चूरू:जिले के तारानगर में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. सरकारी स्कूल के शिक्षक के रिटायरमेंट में जुलूस के रूप में चल रही गाड़ी पलटने से गाड़ी में सवार 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 29 छात्र घायल हो गए. मामले में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी कर घोर लापरवाही के मद्देनजर मेघसर प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है. साथ ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
रिटायरमेंट की पार्टी में ले जा रहे थे सभी को : तारानगर डीएसपी मीनाक्षी ने बताया हादसे में मरने वालों में एक 12 वर्षीय छात्र आदित्य मेघसर और लीलकी गांव निवासी ग्रामीण 50 वर्षीय कृष्ण मीणा हैं, जबकि अन्य 29 छात्र घायल हैं. इनमें से करीब 6 बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हई है. दरअसल, गाड़ी में 31 छात्र और ग्रामीणों को लेकर सरकारी स्कूल के शिक्षक भागुराम मेघवाल मेघसर स्थित सरकारी स्कूल से अपने गांव धीरवास बड़ा रिटायरमेंट की पार्टी में सभी को ले जा रहे थे. इस दौरान नाथों की ढाणी के पास गाड़ी पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने घायलों को तारानगर के सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.