सीहोर।मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचकों में शुमार पंडित प्रदीप मिश्रा ने शुक्रवार को सीहोर जिले में मीडिया से चर्चा के दौरान सनातन धर्म पर बयान दिया है. जिसमें उन्होंने हिंदुओं की घटती हुई संख्या को सनातन के लिए चिंता का विषय बताया है. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ''सनातन धर्म के लोगों को वंशवृद्धि करना चाहिए ताकि राष्ट्र भी सुरक्षित रहे और सनातनी भी.'' उनका यह बयान सरकार की फैमिली प्लानिंग जैसी प्रमुख योजनाओं पर पलीता लगाता हुआ नजर आ रहा है.
सनातन धर्म के लोगों को वंशवृद्धि करना चाहिए
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पंडित मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ''सनातन धर्म के लोगों को वंशवृद्धि करना चाहिए.'' हिन्दुओं की घटती संख्या को उन्होंने सनातन के लिए चिंता का विषय बताया. उन्होंने कहा कि ''देश की मजबूती के लिए हिंदुओं की आबादी में वृद्धि आवश्यक है.'' उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के उत्तर में कहा कि, ''हमारे सनातनी हिन्दू भाई ये सोचकर बैठे हैं कि, घर में एक ही बच्चा होना चाहिए,लेकिन हमारा कहना है कि वंश को बढ़ाइए. अगर वंश बढ़ता है तो आने वाले समय में न आपको तकलीफ होगी और न ही राष्ट्र को तकलीफ होगी. जनसंख्या में वृद्धि भी थोड़ी होनी चाहिए. सनातन धर्म को मजूबत करने में वो भी एक कार्य करती है.''
हम सनातनी हैं और सनातन की बात करते हैं
वहीं, कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि ''हम सनातनी हैं और सनातन की बात करते हैं.'' गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस ने उनकी एक कथा के दौरान मंच से ही पंडित प्रदीप मिश्रा पर पार्टी विशेष और पीएम मोदी का नाम लेकर वोट मांगने के आरोप लगाए थे. जिसके जवाब में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि यह मुद्दा नहीं है, हम व्यास पीठ की गद्दी पर बैठकर किसी भी पार्टी के पक्ष और विपक्ष की बात नहीं करते, हम सनातनी हैं और सनातन की बात करते हैं. सनातन के लिए जीते हैं.