भावनगर: गुजरात के भावनगर शहर में सौतेली मां द्वारा 8 साल की बच्ची के साथ क्रूरता की सारी हदें पार करने वाली घटना सामने आई है. इस अमानवीय घटना की जानकारी मिलने पर जब बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो वे भी हैरान रह गए. इसके बाद बाल कल्याण विभाग ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद निर्दयी सौतेली मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
बाल कल्याण विभाग की समिति की सदस्य अपालाबेन ने कहा कि हमें भावनगर के श्रीराम सोसाइटी के निवासियों से चाइल्ड हेल्पलाइन पर एक कॉल मिली और कॉल के आधार पर हमारी बाल कल्याण समिति सदस्य प्रभाबेन और अन्य सदस्य वहां पहुंचे और पूरा मामला जाना. टीम ने देखा कि घर में आठ साल की बच्ची के साथ उसकी सौतेली मां अत्याचार कर रही थी. बाल कल्याण विभाग की टीम ने बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे बाल देखभाल गृह में भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि जब बच्ची को घर से रेस्क्यू किया गया तो उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसके बाल कटे हुए थे. मुंह पर टेप लगा हुआ था. बच्ची काफी डरी हुई थी और दयनीय हालत में मिली थी.
अपालाबेन ने आगे कहा कि बच्ची के पिता शेयर बाजार में काम करते हैं और उसकी मां सौतेली है, इसलिए बेटी के साथ अक्सर दुर्व्यवहार किया जाता था. बच्ची को खाना भी नहीं दिया जाता था और उसके सिर के बाल भी काट दिए गए थे. बच्ची से ही घर का सारा काम करवाया जाता था. बच्ची ने बताया कि उसे लंबे समय से यातनाएं दी जा रही थीं, लेकिन यह मामला सोमवार 18 नवंबर को विभान के पास आया और हमने तुरंत सख्त कार्रवाई की. बच्ची ने यह भी बताया है कि उसके पिता भी उससे बात नहीं कर रहे थे.
मासूम बच्ची की सगी मां भी जीवित
अपालाबेन ने आगे कहा कि मासूम बच्ची की सगी मां भी जीवित हैं, जो अपने पति से अलग हो चुकी हैं, लेकिन हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने सोमवार को शिकायत दर्ज कर ली है. हम पूरी कोशिश करेंगे कि बेटी को न्याय मिले. यह भी पता चला है कि आरोपी महिला की भी दो बेटियां हैं और वह उन्हें भी प्रताड़ित करती रहती है.
बाल कल्याण विभाग के अधिकारी एनबी चौहान ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई. लेकिन ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा गया. यह पहली बार है जब ऐसी घटना सामने आई है. बाल कल्याण विभाग में खासकर बाल मजदूरी या शिक्षा से जुड़े मामले आते हैं. एक माह में 7 से 8 मामले सामने आते हैं. एक साल में लगभग 80 से 100 मामले सामने आते हैं. लेकिन इस तरह का मामला मेरे कार्यकाल में पहली बार सामने आया है.
उन्होंने कहा कि बाल कल्याण के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन पहले एक एनजीओ के पास थी. पिछले जुलाई से चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 बाल कल्याण विभाग को सौंपी गई थी. अब हम इसका संचालन करते हैं.
भावनगर के डीएसपी आरआर सिंघल ने कहा, शिकायत दर्ज होने के बाद सौतेली मां को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, तीन साल पहले लड़की के पिता ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था, लेकिन ड़की अपने पिता के साथ ही रह रही थी. हालांकि, सौतेली मां की भी दो बेटियां हैं. लेकिन इस बेटी को हाथ-पैर बांधकर पीटा जाता था और घर का काम कराया जाता था और खाना भी कम दिया जाता था. शिकायत के बाद अब पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें- Patan Ragging Case: पुलिस ने 15 छात्रों को गिरफ्तार किया, कॉलेज ने भी किया सस्पेंड