ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक आसिम अहमद खान और देवेंद्र सहरावत कांग्रेस में शामिल - FORMER AAP MLAS JOIN CONGRESS

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. पार्टी के दो पूर्व विधायकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

Etv Bharat
चुनाव से ठीक पहले AAP को तगड़ा झटका (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 15 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी तेजी से चल रही है और इस बीच नेताओं का दल बदल जारी है. सोमवार रात, आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक कर्नल देवेंद्र सिंह सहरावत और आसिम अहमद खान ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया. इन दोनों नेताओं को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी काजी निजामुद्दीन, एआईसीसी सचिव दानिश अबरार और सुखविंदर सिंह डैनी ने पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.

कर्नल देवेंद्र सिंह सहरावत

कर्नल देवेंद्र सिंह सहरावत ने 2015 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर दक्षिणी दिल्ली की बिजवासन विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. वे एक किसान परिवार से आते हैं और भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी हैं. सहरावत ने 2014 में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने 4 लाख वोट हासिल किए थे. उनके नाम बिजवासन निर्वाचन क्षेत्र में 55 प्रतिशत वोट पाने का रिकॉर्ड है. वे अपने कार्यकाल के दौरान नागरिक सेवाओं की सुविधाओं के विकास में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए जाने जाते हैं.

आसिम अहमद खान

आसिम अहमद खान ने भी 2015 में मटिया महल विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बनने का गौरव प्राप्त किया था. उन्हें आम आदमी पार्टी की सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री का पद सौंपा गया था. खान ने लंबे समय तक विभिन्न पार्टियों में रहकर राजनीति की है और उन्होंने कांग्रेस के अनुभवी नेता शोएब इकबाल को हराकर एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की थी। हालांकि, भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उन्हें आम आदमी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

कांग्रेस में अन्य शामिल नेता

कांग्रेस में कर्नल सहरावत और आसिम के शामिल होने से पहले भी पार्टी में आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं का प्रवेश हुआ है. इनमें मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम शामिल हैं. इस तरह से कांग्रेस अपने कुनबे को मजबूत करने की कोशिश कर रही है.

आगामी चुनाव की तैयारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी तक 70 सीटों में से 21 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. बाकी सीटों पर भी अगले एक सप्ताह के अंदर प्रत्याशी घोषित करने की योजना है. इसके अलावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अपने घोषणा पत्र को भी एक सप्ताह में जारी करने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें- अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में कल प्रदर्शन करेगी दिल्ली कांग्रेस

यह भी पढ़ें- Delhi Election: अब मटिया महल सीट पर प्रत्याशी बदलेगी AAP, शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी तेजी से चल रही है और इस बीच नेताओं का दल बदल जारी है. सोमवार रात, आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक कर्नल देवेंद्र सिंह सहरावत और आसिम अहमद खान ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया. इन दोनों नेताओं को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी काजी निजामुद्दीन, एआईसीसी सचिव दानिश अबरार और सुखविंदर सिंह डैनी ने पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.

कर्नल देवेंद्र सिंह सहरावत

कर्नल देवेंद्र सिंह सहरावत ने 2015 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर दक्षिणी दिल्ली की बिजवासन विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. वे एक किसान परिवार से आते हैं और भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी हैं. सहरावत ने 2014 में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने 4 लाख वोट हासिल किए थे. उनके नाम बिजवासन निर्वाचन क्षेत्र में 55 प्रतिशत वोट पाने का रिकॉर्ड है. वे अपने कार्यकाल के दौरान नागरिक सेवाओं की सुविधाओं के विकास में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए जाने जाते हैं.

आसिम अहमद खान

आसिम अहमद खान ने भी 2015 में मटिया महल विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बनने का गौरव प्राप्त किया था. उन्हें आम आदमी पार्टी की सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री का पद सौंपा गया था. खान ने लंबे समय तक विभिन्न पार्टियों में रहकर राजनीति की है और उन्होंने कांग्रेस के अनुभवी नेता शोएब इकबाल को हराकर एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की थी। हालांकि, भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उन्हें आम आदमी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

कांग्रेस में अन्य शामिल नेता

कांग्रेस में कर्नल सहरावत और आसिम के शामिल होने से पहले भी पार्टी में आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं का प्रवेश हुआ है. इनमें मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम शामिल हैं. इस तरह से कांग्रेस अपने कुनबे को मजबूत करने की कोशिश कर रही है.

आगामी चुनाव की तैयारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी तक 70 सीटों में से 21 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. बाकी सीटों पर भी अगले एक सप्ताह के अंदर प्रत्याशी घोषित करने की योजना है. इसके अलावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अपने घोषणा पत्र को भी एक सप्ताह में जारी करने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें- अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में कल प्रदर्शन करेगी दिल्ली कांग्रेस

यह भी पढ़ें- Delhi Election: अब मटिया महल सीट पर प्रत्याशी बदलेगी AAP, शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे लड़ेंगे चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.