बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में मिला ऐसा सांप जिसकी करोड़ों में कीमत, प्रतिबंधित है खरीद-फरोख्त

बिहार के बगहा में इंडो नेपाल सीमा पर एक ऐसा सांप मिला है जिसकी कीमत करोड़ों में है. इस सांप की खरीद फरोख्त जुर्म है-

करोड़ों का बिकता है सांप, तस्करी प्रतिबंधित
करोड़ों का बिकता है सांप, तस्करी प्रतिबंधित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

बगहा : बिहार का वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जैव विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है. यहां आए दिन विभिन्न प्रजाति के जीव जंतु निकलते हैं. खासकर सांपों की कई प्रजातियों को स्पॉट किया गया है. इसी क्रम में सोमवार को इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकिनगर के इंटरनेशनल कन्वेंशनल सेंटर के पास एक कॉमन सैंड बोआ नाम का सांप मिला. जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.

जहरीला नहीं होता सैंड बोआ : सैंड बोआ सांप को एरिक्स कोनिकस, रसेल सैंड बोआ, कॉमन सैंड बोआ या रफ-टेल्ड सैंड बोआ के अलावा रेड सैंड बोआ के नाम से जाना जाता है. बोइडे परिवार के इस सांप की लंबाई तकरीबन 3 फीट तक होती है. इसके शरीर पर ज़िगज़ैग बैंड या पीला अथवा भूरा रंग के धब्बों की एक श्रृंखला होती है और पेट एक समान सफ़ेद होता है. जिस कारण भारत में इसे पहली नजर में भारतीय अजगर या घातक रसेल वाइपर समझ लिया जा सकता है. जबकि यह जहरीला सांप नहीं होता है.

सैंड बोआ सांप या दो मुंहा सांप (ETV Bharat)

सेंड बोआ सांप है खास : न्यूज संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि इस सांप को बहरा सांप या दो मुंहा सांप भी कहा जाता है. यह नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के उत्तरी शुष्क क्षेत्र में पाया जाता है. भारत में यह सांप विशेषकर पंजाब, कच्छ, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और सिंध के शुष्क और अर्ध शुष्क रेतीले इलाके में मिलता है. यह सांप मांसाहारी होता है और मुख्य रूप से चूहे और दूसरे छोटे कीट मकोड़ों को खाता है. यह अन्य सांपों की तरह अंडे नहीं देता बल्कि अप्रैल और जून के बीच बच्चे देता है.

तस्करी है प्रतिबंधित : वन संरक्षक सह निदेशक डॉ नेशामणि के ने बताया कि यह सांप अति संरक्षित प्रजाति की श्रेणी में आता है. बड़े पैमाने पर इसकी तस्करी और खरीद फरोख्त को देखते हुए इसका शिकार और तस्करी कानूनन जुर्म है. इस सांप को वन्यजीव विभाग ने शिड्यूल 4 में रखा है. लिहाजा इस सांप की तस्करी कानूनन अपराध है और अगर कोई इसे बेचता या खरीदता पाया जाता है, तो उसे जेल हो सकती है.

1 से 25 करोड़ है कीमत : बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बजार में सैंड बोआ सांप की कीमत जहां भारत में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये तक होती है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत 3 से 25 करोड़ रुपये तक होती है. चाइना और सऊदी अरब में इस सांप के मांस की बहुत ज्यादा डिमांड है. माना जाता है कि इस सांप का मांस खाने से सेक्स पावर बढ़ता है और कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है. यहीं नहीं आयुर्वेदिक दवाइयों समेत काला जादू में इस सांप का उपयोग होता है. यही तस्करी की वजह भी है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details