दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा बने योगी सरकार में मंत्री, 2 लाख वोटों से जीत कर बना चुके हैं रिकॉर्ड - Sahibabad MLA Sunil Sharma

UP Cabinet Expansion: साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा को योगी सरकार में मंत्री बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सुनील शर्मा को मंत्री बनाकर ब्राह्मण वर्ग को साधने की कोशिश की है.

साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा बने योगी सरकार में मंत्री
साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा बने योगी सरकार में मंत्री

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 5, 2024, 7:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील शर्मा ने मंगलवार को लखनऊ में मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुनील शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई.

2022 विधानसभा चुनाव में सुनील शर्मा भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर साहिबाबाद विधानसभा से चुनाव लड़े थे. सुनील शर्मा ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा को तकरीबन 214386 वोटो से हराया था. सबसे अधिक वोटों से जीत दर्ज करने पर सुनील शर्मा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है. वोटरों की संख्या के लिहाज से साहिबाबाद विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा है. इस विधानसभा में तकरीबन 10 लाख 22 हजार वोटर हैं.

सुनील शर्मा साहिबाबाद विधानसभा से 2017 में भी चुनाव जीतकर विधायक बने थे. विधायक सुनील शर्मा की गिनती उत्तर प्रदेश के बड़े ब्राह्मण नेताओं में होती है. माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सुनील शर्मा को मंत्री बनाकर ब्राह्मण वर्ग को साधने की कोशिश की है.

साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा बने योगी सरकार में मंत्री, 2.14 लाख वोटो से जीत कर बना चुके हैं रिकॉर्ड

विधायक सुनील शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का करीबी माना जाता है. गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर 2022 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. 2022 चुनाव परिणाम के बाद सुनील शर्मा को प्रदेश सरकार में मंत्री बनाए जाने की काफी चर्चा थी, लेकिन तब मंत्री पद नहीं मिला था.

बता दें, आज मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, भाजपा विधान परिषद सदस्य दारा सिंह चौहान, राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अनिल कुमार और भाजपा के साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details