नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सोमवार को इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया के अधिकारियों से मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा से उम्मीदवार अवध ओझा का नाम ग्रेटर नोएडा से कटकर दिल्ली में शिफ्ट करने का आदेश चुनाव आयोग ने दे दिया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग से अरविंद केजरीवाल ने अन्य कहीं शिकायतें भी की हैं.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह व राघव चड्ढा और पटपड़गंज विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा ने सोमवार को इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया के कार्यालय में जाकर अधिकारियों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर कहा कि चुनाव आयोग ने शॉर्ट नोटिस पर हमें मिलने का मौका दिया, इसके लिए मैं धन्यवाद करता हूं. हमने चुनाव आयोग के सामने अपनी बात रखी. चुनाव आयोग ने पटपड़गंज से हमारे उम्मीदवार शिक्षाविद अवध ओझा का नाम ग्रेटर नोएडा से शिफ्ट कर दिल्ली में करने का आदेश दे दिया है. इसके लिए मैं चुनाव आयोग का शुक्रिया अदा करता हूं.
नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की धांधली साफ़ नज़र आ रही है। फ़र्ज़ी वोट बनवाने और पैसे, चादरें, चश्मे बांटने का यह खेल डीएम की मिलीभगत से चल रहा है। आज चुनाव आयोग से मिलकर मांग की है कि इस गड़बड़ी में शामिल डीएम को तुरंत हटाया जाए। pic.twitter.com/1XbLqE5Xl5
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 13, 2025
भाजपा की चुनाव आयोग से शिकायत: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को बताया कि नई दिल्ली विधानसभा में किस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मंत्री और पूर्व मंत्री के पति से कई कई वोट बनाने के आवेदन दिए गए हैं. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि किसी भी हालत में एक भी गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा. एक-एक वोट की बहुत इंक्वारी करके एक्शन लिया जाएगा. नई दिल्ली विधानसभा के अंदर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा चादर में बांट रहे हैं. एक कॉलोनी के अंदर जूते बांटे गए हैं एक कॉलोनी में जैकेट बांटी गई है पैसे चश्मा आदि बांटे गए हैं.
स्थानीय डीएम को सस्पेंड करने की मांग: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नियमों के विपरीत किया जा रहे काम की शिकायत की तो इस पर चुनाव आयोग ने कहा कि लोकल डीएम की जो रिपोर्ट आई है, उसमें यह कहा गया है कि इस तरह कुछ नहीं हो रहा है. इससे साफ जाहिर है कि स्थानीय डीएम मिले हुए हैं. और दिन में ट्रैकों से चादरें आ रही हैं. और बांटी जा रही हैं, लेकिन स्थानीय डीएम को नहीं दिख रहा है. स्थानीय डीएम मिला हुआ है. हमने चुनाव आयोग से स्थानीय डीएम को सस्पेंड करने की मांग की है. इसके साथ ही गैर कानूनी एक्टिविटी को बंद करने की मांग की है चुनाव आयोग ने हमें कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
इससे पहले, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर अपने पटपड़गंज विधानसभा सीट से प्रत्याशी अवध ओझा की उम्मीदवारी को लेकर चिंता व्यक्त की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा में बना हुआ था. उन्होंने 26 दिसंबर को अपने वोट को दिल्ली में बनवाने के लिए फॉर्म 6 भर के आवेदन कर दिया. उसके बाद उनको बताया गया कि उनका वोट ग्रेटर नोएडा में बना हुआ है, इसलिए नया वोट नहीं बनेगा. उस वोट को ट्रांसफर कराने के लिए उनको फॉर्म आठ भरना पड़ेगा. इसके बाद उन्होंने 7 जनवरी को फॉर्म आठ भर के अपने वोट को दिल्ली में ट्रांसफर कराने के लिए आवेदन कर दिया.
BJP धाँधली करके और बेईमानी से दिल्ली का चुनाव लड़ना चाहती है। https://t.co/uu5yi4t6v5
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 13, 2025
अवध ओझा को चुनाव से डिबार करने की साजिश: केजरीवाल ने कहा इस साजिश से पता चलता है कि हमारे कैंडिडेट अवध ओझा को चुनाव से डिबार करने की साजिश है. केजरीवाल ने कहा कि इस मामले को लेकर हम आज चुनाव आयोग से मिलने जाएंगे. मेरे साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद राघव चड्ढा, संजय सिंह भी होंगे. हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे कि सीईओ भी भाजपा के साथ मिली हुई है. हमारे प्रत्याशी नामांकन ना कर पाए इसकी साजिश रची जा रही है. अवध ओझा का वोट ट्रांसफर नहीं होगा तो वह पटपड़गंज से नामांकन नहीं कर पाएंगे.
वोट जोड़ने पर सियासत: बतादें कि दिल्ली में चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 17 जनवरी है. इसके अलावा भाजपा के सांसदों कमलेश पासवान और कई अन्य के आवास के पते पर 20, 30 और 40 लोगों के वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई हैं. मुझे किसी पत्रकार ने बताया कि एप्लीकेशन को लेकर डीएम का कहना था कि सांसद के बंगले में माली भी होते हैं, रसोईया भी होते हैं, सफाई वाले भी होते हैं. वह सब लोग कर्मचारी वहां रहते हैं. काम करते हैं, तो उनका वोट तो बनता ही है. केजरीवाल ने कहा कि इससे साफ है कि डीएम ने मन बना लिया उनके वोट जोड़े जाएंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि प्रवेश वर्मा जी 11 साल से बंगले में रह रहे हैं. 11 साल से वह बिना रसोईया, बिना माली, बिना सफाईकर्मी के रह रहे थे क्या. अचानक से पिछले 15 दिनों में इन सब की जरूरत क्यों पड़ गई. इनको अगर यही करना है तो चुनाव क्यों करा रहे हैं. डिक्लेयर कर दें कि बीजेपी चुनाव जीत गई, देश में तानाशाही आ गई. यह हम किसी भी कीमत पर होने नहीं देंगे. हरियाणा, महाराष्ट्र का चुनाव आप किसी भी तरीके से कुछ भी करके जीते होंगे. लेकिन, दिल्ली की जनता इसको बर्दाश्त नहीं करेगी.
दिल्ली में जाट आरक्षण का फिर उठाया मुद्दा: केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर याद दिलाने की कोशिश की है कि 2015 में उन्होंने जाट समाज से वादा किया था कि दिल्ली में जाट समाज दिल्ली सरकार की सूची में ओबीसी में आता है. केंद्र सरकार सूची में ओबीसी में नहीं आता है तो उनको केंद्र सरकार की सूची में भी ओबीसी में डाला जाएगा. लेकिन अभी तक यह वादा पूरा नहीं किया. आप इस एक लाइन से यह बात समझ सकते हैं कि दिल्ली विश्वविद्यालय में राजस्थान के जाट समाज के व्यक्ति को आरक्षण मिलता है, लेकिन दिल्ली के जाट समाज के व्यक्ति को आरक्षण नहीं मिलता है.
ये भी पढ़ें: