ETV Bharat / state

'मफलर बांधकर सहानुभूति के बल पर सत्ता में आए'; दिल्ली में बढ़ते अपराध पर कांग्रेस ने साधा केजरीवाल पर निशाना - CONGRESS TARGETS AAP ON DELHI CRIME

दिल्ली में हर साल 4.3 लाख लोग हो रहे अपराध का शिकार, AAP-BJP के लिए ये मुद्दा नहीं: सुप्रिया श्रीनेत

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 14, 2025, 5:08 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में प्रेस वार्ता कर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर रक्तरंजित हुई है. राजधानी में अपराध बेधड़क बढ़ रहा है.

सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया है कि दिल्ली में 2013 की तुलना में 2024 में अपराध चार गुणा बढ़ गया है. केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सुप्रिया ने कहा कि मफलर बांधकर सहानुभूति के बल पर सत्ता में आए लोग आज दिल्ली में बढ़ रहे अपराध पर चुप हैं. केंद्र की भाजपा सरकार ने भी दिल्ली में बढ़ रहे अपराध को लेकर कोई काम नहीं किया.

सुप्रिया श्रीनेत ने दावा करते हुए कहा कि हर घंटे दिल्ली में दो महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहा है. प्रतिदिन महिलाओं के खिलाफ 40 अपराध हो रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी और भाजपा इस मुद्दे पर खामोश है. अपने स्वार्थ के हर मामले पर आम आदमी पार्टी केंद्र से भिड़ती है. लेकिन जब दिल्ली में बच्चों और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध की बात आती है तो आम आदमी पार्टी चुप्पी साध लेती है.

केजरीवाल धरने का ढोंग करते हैं: कांग्रेस की प्रवक्ता ने दावा किया कि दिल्ली में हर साल करीब 6,000 मामले किडनैपिंग से जुड़े होते हैं. देश में सबसे ज्यादा बच्चों के खिलाफ अपराध यहीं होते हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध के करीब 85,000 मामले लंबित हैं. हर साल 4 लाख 30 हजार लोग अपराध का शिकार हो रहे हैं. दिल्ली में हालात ऐसे हैं, लेकिन AAP और BJP के लिए ये मुद्दा नहीं है. केजरीवाल और बीजेपी इस पर बात नहीं करते हैं. जब अपना मामला आता है तो केजरीवाल धरने का ढोंग करते हैं, लेकिन महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराध पर इनके मुंह पर ताला लग जाता है.

दिल्ली बनी क्राइम कैपिटल: सुप्रिया ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी के कारण दिल्ली क्राइम कैपिटल बनी हुई है. दिल्ली में केजरीवाल पुलिस का रोना रोते हैं, लेकिन जिस पंजाब में इनकी पुलिस है, वहां थाने पर बम चलाया जा रहा है. ऐसे में आज सवाल है कि दिल्ली अपनी असुरक्षा पर चुप रहेगी या बड़ा फैसला लेगी.

ये भी पढ़ें:

  1. 'कांग्रेस की घोषणाएं हवाई नहीं, सरकार में आने पर हम वादे पूरे करते हैं...' दिल्ली कांग्रेस प्रभारी से खास बातचीत
  2. दिल्ली चुनावः कांग्रेस का बड़ा ऐलान, युवाओं को हर महीने 8,500 रुपए देने का वादा
  3. '2,026 करोड़ का शराब घोटाला'; ...BJP-कांग्रेस ने CAG रिपोर्ट के आधार पर AAP सरकार को घेरा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में प्रेस वार्ता कर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर रक्तरंजित हुई है. राजधानी में अपराध बेधड़क बढ़ रहा है.

सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया है कि दिल्ली में 2013 की तुलना में 2024 में अपराध चार गुणा बढ़ गया है. केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सुप्रिया ने कहा कि मफलर बांधकर सहानुभूति के बल पर सत्ता में आए लोग आज दिल्ली में बढ़ रहे अपराध पर चुप हैं. केंद्र की भाजपा सरकार ने भी दिल्ली में बढ़ रहे अपराध को लेकर कोई काम नहीं किया.

सुप्रिया श्रीनेत ने दावा करते हुए कहा कि हर घंटे दिल्ली में दो महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहा है. प्रतिदिन महिलाओं के खिलाफ 40 अपराध हो रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी और भाजपा इस मुद्दे पर खामोश है. अपने स्वार्थ के हर मामले पर आम आदमी पार्टी केंद्र से भिड़ती है. लेकिन जब दिल्ली में बच्चों और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध की बात आती है तो आम आदमी पार्टी चुप्पी साध लेती है.

केजरीवाल धरने का ढोंग करते हैं: कांग्रेस की प्रवक्ता ने दावा किया कि दिल्ली में हर साल करीब 6,000 मामले किडनैपिंग से जुड़े होते हैं. देश में सबसे ज्यादा बच्चों के खिलाफ अपराध यहीं होते हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध के करीब 85,000 मामले लंबित हैं. हर साल 4 लाख 30 हजार लोग अपराध का शिकार हो रहे हैं. दिल्ली में हालात ऐसे हैं, लेकिन AAP और BJP के लिए ये मुद्दा नहीं है. केजरीवाल और बीजेपी इस पर बात नहीं करते हैं. जब अपना मामला आता है तो केजरीवाल धरने का ढोंग करते हैं, लेकिन महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराध पर इनके मुंह पर ताला लग जाता है.

दिल्ली बनी क्राइम कैपिटल: सुप्रिया ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी के कारण दिल्ली क्राइम कैपिटल बनी हुई है. दिल्ली में केजरीवाल पुलिस का रोना रोते हैं, लेकिन जिस पंजाब में इनकी पुलिस है, वहां थाने पर बम चलाया जा रहा है. ऐसे में आज सवाल है कि दिल्ली अपनी असुरक्षा पर चुप रहेगी या बड़ा फैसला लेगी.

ये भी पढ़ें:

  1. 'कांग्रेस की घोषणाएं हवाई नहीं, सरकार में आने पर हम वादे पूरे करते हैं...' दिल्ली कांग्रेस प्रभारी से खास बातचीत
  2. दिल्ली चुनावः कांग्रेस का बड़ा ऐलान, युवाओं को हर महीने 8,500 रुपए देने का वादा
  3. '2,026 करोड़ का शराब घोटाला'; ...BJP-कांग्रेस ने CAG रिपोर्ट के आधार पर AAP सरकार को घेरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.