ETV Bharat / bharat

दिल्ली के सीलमपुर में बोले राहुल- मोदी-केजरीवाल में फर्क नहीं, प्रचार और झूठे वादे करने में दोनों एक - RAHUL GANDHI IN SEELAMPUR

राहुल ने कहा कि भाजपा लोगों को एक-दूसरे से लड़ाने की कोशिश कर रही है, हमारे लिए सभी समान हैं, मुहब्बत हिंसा को हरा देगी.

दिल्ली के सीलमपुर में राहुल गांधी
दिल्ली के सीलमपुर में राहुल गांधी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 13, 2025, 9:57 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 10:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज पहली जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर डबल अटैक किया. विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान अन्य राजनीतिक दल बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी, इनके शीर्ष नेता चुनाव मैदान में पहले से ही उतरे हुए थे. वहीं, सोमवार की देर शाम राहुल गांधी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.

विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने से पहले और बाद में भी अभी तक आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुप्पी साधे हुए राहुल गांधी ने आज खुलकर उनके और पार्टी नेताओं के बारे में मंच से बोला. राहुल गांधी ने कहा कि जब दिल्ली में शीला की सरकार थी और केजरीवाल आए, तब वो क्या कहते थे? उन्होंने भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे. दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा किया था. अब देखिए क्या हो रहा है. बाहर चला नहीं जा सकता है. प्रदूषण इतना बढ़ रहा है. केजरीवाल ने कहा था कि भ्रष्टाचार को मिटाएंगे. क्या अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में भ्रष्टाचार मिटा दिया? जैसे प्रचार मीडिया में मोदी जी करते हैं, झूठे वादे करते हैं, वैसी ही रणनीति केजरीवाल की भी है. दोनों में कोई फर्क नहीं है.

पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल एक जैसे: राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल ने जाति जनगणना पर कुछ नहीं बोला, वह आज तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोले. राहुल गांधी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उनसे पूछिए कि क्या वे जाति जनगणना कराना चाहते हैं? जब केजरीवाल आए थे, शीला की सरकार थी. केजरीवाल ने बहुत बड़ा प्रचार किया, दिल्ली को साफ रखूंगा, पेरिस बना दूंगा, पोल्यूशन बढ़ रहा है, कैंसर बढ़ रहा है. दिल्ली में जैसे प्रचार मोदी करते हैं वैसी ही स्ट्रैटेजी केजरीवाल की है.

मोहब्बत, नफरत को हराएगी: उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगों से कहा मेरी और कांग्रेस पार्टी की राजनीति बिलकुल साफ है. हमारे लिए इस देश के सब लोग एक समान है. इस देश में मोहब्बत, नफरत को हराएगी. राहुल गांधी ने कहा कि आप मेरी पूरी लाइफ की राजनीति देख लेना, मैं जब तक ज़िंदा हूं. अगर किसी भी हिंदुस्तानी पर आक्रमण होगा चाहे वो कोई भी हो, किसी भी धर्म, जात का हो, राहुल गांधी वहां आपको उसकी रक्षा करते हुए मिलेगा.

बीजेपी के लोग संविधान को खत्म करने पर लगे हैं: राहुल गांधी ने यह भी कहा कि बीजेपी के लोग संविधान को नष्ट कर रहे हैं. वे नफरत फैला रहे हैं. हमने संविधान को बचाने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की यात्रा की. प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और आरएसएस हर दिन डॉ. बीआर अंबेडकर के संविधान पर हमला करते हैं. देश में केवल प्यार ही नफरत को हरा सकता है. मैं ऐसा भारत नहीं चाहता जहां अरबपति कुछ भी कर सके. अंबानी और अडानी जैसे लोगों ने पूरे देश को खरीद लिया है और सभी व्यवसायों को नियंत्रित किया है.

बता दें कि मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में चुनावी जनसभा को संबोधित कर जिस तरह अपने कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई की है, मंच से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव व अन्य ने खुलकर कहा कि इससे चुनाव की दिशा बदल जाएगी.

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "आज राहुल गांधी दिल्ली आए. उन्होंने मुझे बहुत गालियां दी. पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2025: कालकाजी सीट से आज नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं CM आतिशी, जानिए वजह

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज पहली जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर डबल अटैक किया. विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान अन्य राजनीतिक दल बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी, इनके शीर्ष नेता चुनाव मैदान में पहले से ही उतरे हुए थे. वहीं, सोमवार की देर शाम राहुल गांधी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.

विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने से पहले और बाद में भी अभी तक आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुप्पी साधे हुए राहुल गांधी ने आज खुलकर उनके और पार्टी नेताओं के बारे में मंच से बोला. राहुल गांधी ने कहा कि जब दिल्ली में शीला की सरकार थी और केजरीवाल आए, तब वो क्या कहते थे? उन्होंने भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे. दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा किया था. अब देखिए क्या हो रहा है. बाहर चला नहीं जा सकता है. प्रदूषण इतना बढ़ रहा है. केजरीवाल ने कहा था कि भ्रष्टाचार को मिटाएंगे. क्या अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में भ्रष्टाचार मिटा दिया? जैसे प्रचार मीडिया में मोदी जी करते हैं, झूठे वादे करते हैं, वैसी ही रणनीति केजरीवाल की भी है. दोनों में कोई फर्क नहीं है.

पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल एक जैसे: राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल ने जाति जनगणना पर कुछ नहीं बोला, वह आज तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोले. राहुल गांधी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उनसे पूछिए कि क्या वे जाति जनगणना कराना चाहते हैं? जब केजरीवाल आए थे, शीला की सरकार थी. केजरीवाल ने बहुत बड़ा प्रचार किया, दिल्ली को साफ रखूंगा, पेरिस बना दूंगा, पोल्यूशन बढ़ रहा है, कैंसर बढ़ रहा है. दिल्ली में जैसे प्रचार मोदी करते हैं वैसी ही स्ट्रैटेजी केजरीवाल की है.

मोहब्बत, नफरत को हराएगी: उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगों से कहा मेरी और कांग्रेस पार्टी की राजनीति बिलकुल साफ है. हमारे लिए इस देश के सब लोग एक समान है. इस देश में मोहब्बत, नफरत को हराएगी. राहुल गांधी ने कहा कि आप मेरी पूरी लाइफ की राजनीति देख लेना, मैं जब तक ज़िंदा हूं. अगर किसी भी हिंदुस्तानी पर आक्रमण होगा चाहे वो कोई भी हो, किसी भी धर्म, जात का हो, राहुल गांधी वहां आपको उसकी रक्षा करते हुए मिलेगा.

बीजेपी के लोग संविधान को खत्म करने पर लगे हैं: राहुल गांधी ने यह भी कहा कि बीजेपी के लोग संविधान को नष्ट कर रहे हैं. वे नफरत फैला रहे हैं. हमने संविधान को बचाने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की यात्रा की. प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और आरएसएस हर दिन डॉ. बीआर अंबेडकर के संविधान पर हमला करते हैं. देश में केवल प्यार ही नफरत को हरा सकता है. मैं ऐसा भारत नहीं चाहता जहां अरबपति कुछ भी कर सके. अंबानी और अडानी जैसे लोगों ने पूरे देश को खरीद लिया है और सभी व्यवसायों को नियंत्रित किया है.

बता दें कि मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में चुनावी जनसभा को संबोधित कर जिस तरह अपने कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई की है, मंच से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव व अन्य ने खुलकर कहा कि इससे चुनाव की दिशा बदल जाएगी.

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "आज राहुल गांधी दिल्ली आए. उन्होंने मुझे बहुत गालियां दी. पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2025: कालकाजी सीट से आज नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं CM आतिशी, जानिए वजह

Last Updated : Jan 13, 2025, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.