नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज पहली जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर डबल अटैक किया. विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान अन्य राजनीतिक दल बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी, इनके शीर्ष नेता चुनाव मैदान में पहले से ही उतरे हुए थे. वहीं, सोमवार की देर शाम राहुल गांधी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने से पहले और बाद में भी अभी तक आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुप्पी साधे हुए राहुल गांधी ने आज खुलकर उनके और पार्टी नेताओं के बारे में मंच से बोला. राहुल गांधी ने कहा कि जब दिल्ली में शीला की सरकार थी और केजरीवाल आए, तब वो क्या कहते थे? उन्होंने भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे. दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा किया था. अब देखिए क्या हो रहा है. बाहर चला नहीं जा सकता है. प्रदूषण इतना बढ़ रहा है. केजरीवाल ने कहा था कि भ्रष्टाचार को मिटाएंगे. क्या अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में भ्रष्टाचार मिटा दिया? जैसे प्रचार मीडिया में मोदी जी करते हैं, झूठे वादे करते हैं, वैसी ही रणनीति केजरीवाल की भी है. दोनों में कोई फर्क नहीं है.
#WATCH सीलमपुर में कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, " जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं तो पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता क्योंकि दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को भागीदारी न मिले। आप… pic.twitter.com/BWLYV45H0T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल एक जैसे: राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल ने जाति जनगणना पर कुछ नहीं बोला, वह आज तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोले. राहुल गांधी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उनसे पूछिए कि क्या वे जाति जनगणना कराना चाहते हैं? जब केजरीवाल आए थे, शीला की सरकार थी. केजरीवाल ने बहुत बड़ा प्रचार किया, दिल्ली को साफ रखूंगा, पेरिस बना दूंगा, पोल्यूशन बढ़ रहा है, कैंसर बढ़ रहा है. दिल्ली में जैसे प्रचार मोदी करते हैं वैसी ही स्ट्रैटेजी केजरीवाल की है.
मोहब्बत, नफरत को हराएगी: उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगों से कहा मेरी और कांग्रेस पार्टी की राजनीति बिलकुल साफ है. हमारे लिए इस देश के सब लोग एक समान है. इस देश में मोहब्बत, नफरत को हराएगी. राहुल गांधी ने कहा कि आप मेरी पूरी लाइफ की राजनीति देख लेना, मैं जब तक ज़िंदा हूं. अगर किसी भी हिंदुस्तानी पर आक्रमण होगा चाहे वो कोई भी हो, किसी भी धर्म, जात का हो, राहुल गांधी वहां आपको उसकी रक्षा करते हुए मिलेगा.
नरेंद्र मोदी जी और केजरीवाल जी ने कहा था कि महंगाई कम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 13, 2025
महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं... वहीं अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 सीलमपुर, दिल्ली pic.twitter.com/MvuksGPWp1
बीजेपी के लोग संविधान को खत्म करने पर लगे हैं: राहुल गांधी ने यह भी कहा कि बीजेपी के लोग संविधान को नष्ट कर रहे हैं. वे नफरत फैला रहे हैं. हमने संविधान को बचाने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की यात्रा की. प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और आरएसएस हर दिन डॉ. बीआर अंबेडकर के संविधान पर हमला करते हैं. देश में केवल प्यार ही नफरत को हरा सकता है. मैं ऐसा भारत नहीं चाहता जहां अरबपति कुछ भी कर सके. अंबानी और अडानी जैसे लोगों ने पूरे देश को खरीद लिया है और सभी व्यवसायों को नियंत्रित किया है.
मोदी और केजरीवाल दोनों नहीं चाहते कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका हक़ मिले।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 13, 2025
सिर्फ कांग्रेस ही समान भागीदारी और संविधान की रक्षा के लिए लगातार आवाज़ उठा रही है।
आप सभी दिल्लीवासी इस फर्क को समझिए! pic.twitter.com/61cJ36iDOX
बता दें कि मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में चुनावी जनसभा को संबोधित कर जिस तरह अपने कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई की है, मंच से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव व अन्य ने खुलकर कहा कि इससे चुनाव की दिशा बदल जाएगी.
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "आज राहुल गांधी दिल्ली आए. उन्होंने मुझे बहुत गालियां दी. पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है.
आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियाँ दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 13, 2025
उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2025: कालकाजी सीट से आज नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं CM आतिशी, जानिए वजह