ETV Bharat / state

आतिशी ने नामांकन के बाद BJP-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- दोनों के बीच चल रही है जुगलबंदी - CM ATISHI FILED NOMINATION

सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से भरा नामांकन, प्रवेश वर्मा के खिलाफ लगाए पैसे बांटने का लगाया आरोप

आतिशी ने कहा क्या लोअर लेवल इलेक्शन ऑफिसर्स पर दबाव है?
आतिशी ने कहा क्या लोअर लेवल इलेक्शन ऑफिसर्स पर दबाव है? (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 14, 2025, 5:02 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों के बीच जमकर जुगलबंदी चल रही है. आतिशी ने नामांकन के बाद कहा कि सबसे पहले तो सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई और आज इस मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जो नए साल की शुरुआत होती है, मैंने कालकाजी विधानसभा से अपना नामांकन भर दिया है. कालकाजी के लोगों से, बुजुर्गों से, महिलाओं से, बच्चों से मुझे बहुत प्यार मिला है और उम्मीद है कि आने वाले पांच साल में भी मिलता रहेगा.

आतिशी का इलेक्शन कमीशन से सवाल: उन्होंने प्रवेश वर्मा पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने देखा, सभी टीवी चैनल ने लाइव चलाया, महिलाओं ने टीवी पर आकर कहा कि हमें 1,100 रुपये दिए गए कि हम कमल का बटन दबाएं. उसके कुछ दिन बाद प्रवेश वर्मा फोटो पोस्ट करते हैं कि वह हेल्थ कैंप चला रहे हैं और चश्मा बांट रहे हैं. उसके बाद किदवई नगर के इलाके में चादर और डबल बेड शीट्स बांट रहे हैं, वो भी अपने नाम के पोस्टर के साथ. उसमें इलेक्शन कमीशन को कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं दिखता. सवाल उठता है कि पुलिस किसके साथ है?

सीएम आतिशी ने नामांकन दाखिल किया (ETV Bharat)

लोअर लेवल इलेक्शन ऑफिसर्स पर क्या दबाव है: आतिशी ने कहा कि सवाल तो उठता है कि क्या लोअर लेवल पर जो इलेक्शन ऑफिसर्स हैं, क्या उन पर दबाव है. हम बार-बार इलेक्शन कमीशन के पास गए हैं. इलेक्शन कमीशन ने एक फ्री एंड फेयर इलेक्शन का हमें कमिटमेंट दिया है और हम यह उम्मीद करते हैं कि जो कमिटमेंट इलेक्शन कमीशन ने दिया है, वह वास्तव में जमीनी तौर पर साकार होगा. उन्होंने आगे कहा कि वरना यह सवाल तो उठेगा कि प्रवेश वर्मा पर पैसे और चश्मा बांटने पर जांच चल रही है और मुझ पर बिना जांच के एफआईआर हो गई है.

आतिशी ने कांग्रेस को घेरा: आतिशी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि किस प्रकार से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कंप्लेंट फाइल करने के लिए जाते हैं. एलजी से अपॉइंटमेंट लेने के लिए हमारे विधायकों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. अपॉइंटमेंट नहीं मिलती है. एलजी साहब दिल्ली के विधायकों को टाइम नहीं देते हैं. जबकि, संदीप दीक्षित की कंप्लेंट रिसीव होती है, कार्रवाई होती है, तो ये क्या हो रहा है. बिल्कुल साफ है कि कांग्रेस के कैंडिडेट्स और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुगलबंदी चल रही है.

आतिशी सोमवार को नहीं कर सकी थी नामांकन: बता दें कि 13 जनवरी को आतिशी नामांकन के लिए निकली थीं, लेकिन समय सीमा के अंदर दस्तावेज दाखिल नहीं कर सकी थीं. दरअसल, नामांकन दाखिल करने की समय 3 बजे तक ही थी, और सीएम आतिशी 3 बजे के बाद जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंची थीं, इस कारण वह नामांकन नहीं कर पाई थीं. सोमवार को उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी थे. आज सीएम आतिशी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर दिया है. इस बार के चुनाव में AAP पूरी तरह से अपनी जीत की ओर अग्रसर दिख रही है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों के बीच जमकर जुगलबंदी चल रही है. आतिशी ने नामांकन के बाद कहा कि सबसे पहले तो सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई और आज इस मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जो नए साल की शुरुआत होती है, मैंने कालकाजी विधानसभा से अपना नामांकन भर दिया है. कालकाजी के लोगों से, बुजुर्गों से, महिलाओं से, बच्चों से मुझे बहुत प्यार मिला है और उम्मीद है कि आने वाले पांच साल में भी मिलता रहेगा.

आतिशी का इलेक्शन कमीशन से सवाल: उन्होंने प्रवेश वर्मा पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने देखा, सभी टीवी चैनल ने लाइव चलाया, महिलाओं ने टीवी पर आकर कहा कि हमें 1,100 रुपये दिए गए कि हम कमल का बटन दबाएं. उसके कुछ दिन बाद प्रवेश वर्मा फोटो पोस्ट करते हैं कि वह हेल्थ कैंप चला रहे हैं और चश्मा बांट रहे हैं. उसके बाद किदवई नगर के इलाके में चादर और डबल बेड शीट्स बांट रहे हैं, वो भी अपने नाम के पोस्टर के साथ. उसमें इलेक्शन कमीशन को कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं दिखता. सवाल उठता है कि पुलिस किसके साथ है?

सीएम आतिशी ने नामांकन दाखिल किया (ETV Bharat)

लोअर लेवल इलेक्शन ऑफिसर्स पर क्या दबाव है: आतिशी ने कहा कि सवाल तो उठता है कि क्या लोअर लेवल पर जो इलेक्शन ऑफिसर्स हैं, क्या उन पर दबाव है. हम बार-बार इलेक्शन कमीशन के पास गए हैं. इलेक्शन कमीशन ने एक फ्री एंड फेयर इलेक्शन का हमें कमिटमेंट दिया है और हम यह उम्मीद करते हैं कि जो कमिटमेंट इलेक्शन कमीशन ने दिया है, वह वास्तव में जमीनी तौर पर साकार होगा. उन्होंने आगे कहा कि वरना यह सवाल तो उठेगा कि प्रवेश वर्मा पर पैसे और चश्मा बांटने पर जांच चल रही है और मुझ पर बिना जांच के एफआईआर हो गई है.

आतिशी ने कांग्रेस को घेरा: आतिशी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि किस प्रकार से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कंप्लेंट फाइल करने के लिए जाते हैं. एलजी से अपॉइंटमेंट लेने के लिए हमारे विधायकों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. अपॉइंटमेंट नहीं मिलती है. एलजी साहब दिल्ली के विधायकों को टाइम नहीं देते हैं. जबकि, संदीप दीक्षित की कंप्लेंट रिसीव होती है, कार्रवाई होती है, तो ये क्या हो रहा है. बिल्कुल साफ है कि कांग्रेस के कैंडिडेट्स और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुगलबंदी चल रही है.

आतिशी सोमवार को नहीं कर सकी थी नामांकन: बता दें कि 13 जनवरी को आतिशी नामांकन के लिए निकली थीं, लेकिन समय सीमा के अंदर दस्तावेज दाखिल नहीं कर सकी थीं. दरअसल, नामांकन दाखिल करने की समय 3 बजे तक ही थी, और सीएम आतिशी 3 बजे के बाद जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंची थीं, इस कारण वह नामांकन नहीं कर पाई थीं. सोमवार को उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी थे. आज सीएम आतिशी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर दिया है. इस बार के चुनाव में AAP पूरी तरह से अपनी जीत की ओर अग्रसर दिख रही है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.