बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बीपीएससी परीक्षा पर बवाल: जेपी गोलंबर में टूटी बैरिकेंडिंग, सीएम हाउस घेरने निकले प्रशांत किशोर और अभ्यर्थी - BPSC 70TH PT EXAM

बीपीएससी 70वीं अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान से सीएम हाउस की ओर कूच किया. परीक्षा रद्द करने की मांग की. छात्रों ने बैरिकेडिंग भी तोड़ दी-

अभ्यर्थियों ने किया सीएम हाउस की ओर कूच
अभ्यर्थियों ने किया सीएम हाउस की ओर कूच (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 5:43 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना केगांधी मैदानमें बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपनी मांगों को रखने के लिए सीएम हाउस की ओर कूच किया. वे 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे, क्योंकि उनका आरोप है कि परीक्षा में धांधली हुई है और यह निष्पक्ष नहीं थी.

अभ्यर्थियों ने किया सीएम हाउस की ओर कूच : बीपीएससी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश है. उन्होंने गांधी मैदान से सीएम हाउस की ओर कूच किया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. बावजूद इसके, अभ्यर्थी जेपी गोलंबर तक पहुंचने में सफल रहे. उनका कहना था कि जब तक मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगें नहीं पूरी होतीं, तब तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे.

बीपीएससी अभ्यर्थियों और पीके का सीएम हाउस घेराव मार्च (ETV Bharat)

70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने की हो रही मांग : अभ्यर्थियों का कहना है कि 70वीं पीटी परीक्षा में कई खामियां थीं, जिनके कारण परीक्षा निष्पक्ष नहीं थी. उनका कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती, तो वे और बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनकी मांगें स्वीकार करेगी.

प्रशांत किशोर ने आज बुलाई थी छात्र संसद : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी आज इस प्रदर्शन के समर्थन में छात्र संसद का आयोजन किया था. इस दौरान, उन्होंने बिहार सरकार से छात्रों की समस्याओं पर ध्यान देने की अपील की और छात्र आंदोलन को सही दिशा में समर्थन देने की बात कही. हालांकि इस प्रदर्शन को जिला प्रशासन की अनुमति नहीं थी.

रोके जाने पर अभ्यर्थियों को संबोधित करते प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

अभ्यर्थियों को नहीं रोक पाई बिहार पुलिस : पटना समाहरणालय की ओर से जारी पत्र में अनुमति नहीं मिलने की बात स्पष्ट है. वहीं, बिहार पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोकने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन वे पुलिस के कड़े कदमों से भी पीछे नहीं हटे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों के साथ लगातार आगे बढ़ते रहे.

पीके ने अभ्यर्थियों के साथ किया सीएम हाउस कूच: प्रशांत किशोर गांधी मैदान के गांधी मूर्ति से हजारों छात्रों के साथ सीएम हाउस का घेराव करने के लिए निकले हैं, कई शिक्षक जैसे रहमांशु सर, दीपक सर जैसे शिक्षक भी हैं और जेपी गोलंबर तक यह प्रोटेस्ट पहुंचा है, जेपी गोलंबर पर पुलिस की टीम मौजूद है लेकिन झुंड में 10-10 के छात्र निकलकर बाहर भाग रहे हैं, छात्र डाक बंगला की ओर जा रहे हैं और डाक बंगला पर भी प्रशासन के पुख्ता इंतजाम है.

गांधी मैदान से कूच करते अभ्यर्थी (ETV Bharat)

जेपी गोलंबर में टूटी बैरिकेडिंग: जेपी गोलंबर पर छात्रों की बेरी केडिंग टूट गई है. हजारों छात्र डाक बंगला की ओर निकल गए हैं, प्रशांत किशोर और तमाम आंदोलन का नेतृत्व करने वाले लोग डाक बंगला के रास्ते सीएम हाउस जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहते हैं अभ्यर्थी : अभ्यर्थियों का प्रमुख उद्देश्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करना है, ताकि वे अपनी समस्याओं को सीधे उनसे साझा कर सकें और बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने के लिए दबाव बना सकें. वे चाहते हैं कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर उन्हें न्याय दिलाए.

सीएम हाउस कूच से रोकने के लिए तैनात पुलिस (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 29, 2024, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details