बेंगलुरु:बेंगलुरु के ज्ञानभारती पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एक पार्क के सामने कार के भीतर एक युवती के साथ रोमांस कर रहे एक युवक ने सब इंस्पेक्टर पर कार चढ़ा दी. जिससे सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. वेस्टर्न डिवीजन आर्म्ड रिजर्व फोर्स के रिजर्व सब-इंस्पेक्टर (आरएसआई) महेश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इधर इलाज के बाद आरएसआई ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है.
बता दें, यह घटना 20 जनवरी को ज्ञानभारती लेआउट में हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में मिले कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. दरअसल, चार साल से रिजर्व सब-इंस्पेक्टर के रूप में काम कर रहे महेश ने 20 जनवरी को दोपहर के भोजन के बाद टहलने के लिए पार्क में गए हुए थे. तभी उनकी नजर एक कार पर पड़ी, जहां पार्क के साइड में खड़ी कार में एक जोड़े के रोमांस पर उन्होंने सवाल उठाया.