दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: शख्स ने SI को बोनट से घसीटा, केस दर्ज

बेंगलुरु में कार में एक युवती के साथ रोमांस कर रहे एक युवक ने एक सब इंस्पेक्टर पर कार चढ़ा दी. घटना ज्ञानभारती पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 25, 2024, 4:30 PM IST

बेंगलुरु:बेंगलुरु के ज्ञानभारती पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एक पार्क के सामने कार के भीतर एक युवती के साथ रोमांस कर रहे एक युवक ने सब इंस्पेक्टर पर कार चढ़ा दी. जिससे सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. वेस्टर्न डिवीजन आर्म्ड रिजर्व फोर्स के रिजर्व सब-इंस्पेक्टर (आरएसआई) महेश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इधर इलाज के बाद आरएसआई ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है.

बता दें, यह घटना 20 जनवरी को ज्ञानभारती लेआउट में हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में मिले कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. दरअसल, चार साल से रिजर्व सब-इंस्पेक्टर के रूप में काम कर रहे महेश ने 20 जनवरी को दोपहर के भोजन के बाद टहलने के लिए पार्क में गए हुए थे. तभी उनकी नजर एक कार पर पड़ी, जहां पार्क के साइड में खड़ी कार में एक जोड़े के रोमांस पर उन्होंने सवाल उठाया.

सब-इंस्पेक्टर का कहना था कि रोजाना सैकड़ों लोग इस पार्क में टहलने आते हैंं, यह स्थान रोमांस के लिए उचित नहीं है. जब उन्होंने इस बात पर कपल से सवाल किया तो कार में सवार युवक ड्राइवर की सीट पर बैठ गया और अचानक कार चलाने लगा. कार के आगे खड़े रिजर्व सब-इंस्पेक्टर महेश घबरा गए क्योंकि कार अचानक उनके ऊपर से गुजर गई और वे बोनट में फंस गे. इसके बाद महेश कार से घिसटते हुए नीचे गिर गए, क्योंकि कार चालक ने तेजी से रिवर्स गियर लगाया और अचानक कार को ब्रेक लगा दिया.

सब-इंस्पेक्टर महेश के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने के कारण वह बेहोश थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत आरएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया. तबीयत ठीक होने के बाद रिजर्व सब-इंस्पेक्टर महेश ने ज्ञानभारती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. आरोपी के मिलने के बाद ही घटना की पूरी जानकारी सामने आएगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details