अंता (बारां).राजस्थान के बारां जिले के अंता तहसील के सीसवाली इलाके के बड़गांव में दिनदहाड़े लूटेरों ने यूको बैंक पर धावा बोला. लुटेरों ने हवाई फायर करते हुए बैंक में प्रवेश किया. इसके बाद बैंक के स्टाफ को बंदूक के दम पर डरा-धमकाकर उनसे 10 लाख से अधिक रुपए लूटकर फरार हो गए. दोनों युवक नकाबपोश थे और बाइक पर बैंक आए थे. वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद अंता पुलिस उपाधीक्षक सोजीलाल मीणा और सीसवाली थानाधिकारी राजेंद्र प्रसाद मीणा सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे हैं.
10 लाख रुपए से ज्यादा की लूट : पुलिस उप अधीक्षक सोजीलाल मीणा का कहना है कि घटना बुधवार दोपहर 12 बजे के आसपास की है. सीसवाली के नजदीक बड़गांव गांव में स्थित यूको बैंक में लुटेरे प्रवेश कर गए थे. इन लुटेरों के हाथ में बंदूक भी थी, जिसके दम पर डरा-धमकाकर 10 लाख से अधिक की राशि लूटकर फरार हो गए. बैंक स्टाफ ने अभी राशि के बारे में स्पष्ट नहीं बताया है, लेकिन 10 लाख से ज्यादा रुपए लूट की बात बताई जा रही है.