राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

बारां में बंदूक के दम पर बैंक से 10 लाख से अधिक रुपए की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात - loot in UCO Bank - LOOT IN UCO BANK

LOOT IN UCO BANK, राजस्थान के बारां जिले के अंता तहसील के सीसवाली इलाके के बड़गांव में दिनदहाड़े यूको बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. लुटेरों ने हवाई फायर करते हुए बैंक में प्रवेश किया और स्टाफ को डरा धमका कर उनसे 10 लाख से अधिक रुपए लूटकर फरार हो गए.

Robbers loot over Rs 10 lakh from bank at gunpoint in Baran
Robbers loot over Rs 10 lakh from bank at gunpoint in Baran

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 4:47 PM IST

बंदूक के दम पर बैंक से लूट

अंता (बारां).राजस्थान के बारां जिले के अंता तहसील के सीसवाली इलाके के बड़गांव में दिनदहाड़े लूटेरों ने यूको बैंक पर धावा बोला. लुटेरों ने हवाई फायर करते हुए बैंक में प्रवेश किया. इसके बाद बैंक के स्टाफ को बंदूक के दम पर डरा-धमकाकर उनसे 10 लाख से अधिक रुपए लूटकर फरार हो गए. दोनों युवक नकाबपोश थे और बाइक पर बैंक आए थे. वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद अंता पुलिस उपाधीक्षक सोजीलाल मीणा और सीसवाली थानाधिकारी राजेंद्र प्रसाद मीणा सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे हैं.

10 लाख रुपए से ज्यादा की लूट : पुलिस उप अधीक्षक सोजीलाल मीणा का कहना है कि घटना बुधवार दोपहर 12 बजे के आसपास की है. सीसवाली के नजदीक बड़गांव गांव में स्थित यूको बैंक में लुटेरे प्रवेश कर गए थे. इन लुटेरों के हाथ में बंदूक भी थी, जिसके दम पर डरा-धमकाकर 10 लाख से अधिक की राशि लूटकर फरार हो गए. बैंक स्टाफ ने अभी राशि के बारे में स्पष्ट नहीं बताया है, लेकिन 10 लाख से ज्यादा रुपए लूट की बात बताई जा रही है.

पढे़ं. जोधपुर में बड़ी लूट, सूना मकान समझ तोड़ा ताला, घर में दिखी महिला तो मारपीट कर लूटे 7.50 लाख और 15 तोला सोना

सीसीटीवी फुटेज आया सामने : सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के थाना इलाकों में भी नाकेबंदी की गई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर बदमाश बैंक स्टाफ पर बंदूक ताने दिख रहे हैं.

5 मिनट में दिया लूट की वारदात को अंजाम :डीएसपी सोजीलाल का कहना है कि लुटेरों ने वारदात को 5 मिनट में अंजाम दिया है. आरोपियों ने बैंक में आते ही बैंक मैनेजर को बंदूक की दम पर धमकाया. बैंक में इस दौरान चार स्टाफ मौजूद था. इन सभी स्टाफ को इकट्ठा कर उन्होंने कमरे में बंद कर दिया. हालांकि, फायरिंग के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन बुलेट मौके पर मिला है. इस मामले में बैंक के अलावा आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

Last Updated : Mar 27, 2024, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details