बालोतराः जिले में सोमवार देर शाम बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यहां एक कार और एसयूवी के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 8 लोग घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही बालोतरा एसपी हरिशंकर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि सिणधरी थाना इलाके में मेगा हाईवे पर कार और एसयूवी के बीच टक्कर हुई है. उन्होंने कहा कि हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हुई है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत : एसपी ने बताया कि पायला निवासी अशोक कुमार सोनी अपने परिवार के साथ सिणधरी से सामान लेकर अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान मेगा हाईवे पर गुजरात की तरफ से आ रही एसयूवी की कार से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार अशोक कुमार सोनी, उनके बेटे, पुत्र वधू और पोता-पोती की मौत हो गई, जबकि 8 घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रैफर कर दिया.
पढ़ें : सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत, बेकाबू कार से बाइक की हुई थी टक्कर - BUNDI ROAD ACCIDENT
दोनों वाहनों में 13 लोग थे सवारः एसपी ने बताया कि देर शाम को मेगा हाईवे पर कार और एसयूवी गाड़ी के बीच आमने-सामने टक्कर हुई है. दोनों वाहनों में 13 लोगों के सवार होने की बात सामने आई है. हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 9 अन्य लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही बालोतरा एसपी हरिशंकर मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
वहीं, घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सिणधरी समुदाय स्वास्थ्य के केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर जोधपुर रैफर किया गया. इस दौरान एक घायल महिला की इलाज के दौरान जोधपुर में मौत हो गई. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है.