बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

RJD MLC सुनील सिंह की सदस्यता खत्म, नीतीश कुमार की मिमिक्री करना पड़ा भारी - MLC Sunil Singh Membership Canceled

MLC Sunil Singh Suspended: राजद एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता रद्द कर दी गयी है. शुक्रवार को विधान परिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदस्यता रद्द करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर मिमिक्री की थी. पढ़ें पूरी खबर.

RJD MLC सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द
RJD MLC सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 26, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 1:58 PM IST

राजद एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता रद्द (ETV Bharat)

पटनाः राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द कर दी गयी है. शुक्रवार को आचार समिति के प्रतिवेदन के आधार पर राजद के सदस्य सुनील कुमार सिंह की सदस्यता खत्म की गयी. सदन के आचार समिति की रिपोर्ट पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कार्रवाई का आदेश दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री के मामले में समिति ने जांच रिपोर्ट सौंपी है. इसी मामले में दूसरे राजद सदस्य कारी साहेब का (अगले सत्र के लिए) दो दिन का निलंबन हुआ है.

सस्पेंडेड एमएलसी सुनील सिंह (ETV Bharat)

RJD एमएलसी सुनील सिंह विधान परिषद से बर्खास्तः सुनील कुमार सिंह पर सीएम नीतीश कुमार को लेकर मिमिक्री करने का आरोप था. इसी मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर सुनील सिंह और कारी सोहेब को दोषी पाया गया. सुनील की सदस्यता रद्द कर दी गयी और कारी सोहेब को अगले सत्र तक निलंबित कर दिया गया है.

नीतीश कुमार पर भड़की राबड़ी देवी :आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता खत्म होने के सवाल पर राबड़ी देवी ने कहा कि, आज लोकतंत्र की हत्या हुई है. नए-नए कानून बनाए जा रहे हैं लेकिन बिहार की जनता के लिए आवाज उठाइये तो आप पर कार्रवाई होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि'बिहार में सिर्फ नालंदा जिला के लोगों को सरकारी नौकरी मिल रही है, आम जनता को कोई नहीं पूछ रहा है.'

सस्पेंडेड एमएलसी सुनील सिंह (ETV Bharat)

सदस्यता खत्म करने को लेकर हुई थी अनुशंसा: दरअसल 13 फरवरी 2024 को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सुनील सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. कहा गया कि आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री की और उनका मजाक उड़ाया. इस मामले में जेडीयू एमएलसी भीष्म सहनी ने आचार समिति में शिकायत की थी. जिसके बाद विदान परिषद की आचार समिति को जांच सौंपी गई.

जांच में दोषी पाए गए हैं सुनील सिंह :इसके बाद समिति के अध्यक्ष व उप सभापति प्रोफेसर रामवचन राय ने अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट में आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह पर लगे आरोपों को सही पाया गया. साथ ही उनपर कार्रवाई की अनुशंसा की गई. जिसके बाद शुक्रवार को सुनील सिंह को विधान परिषद से बर्खास्त कर दिया गया. वहीं इस मामले में एक और आरजेडी सदस्य कारी साहेब को अगले सत्र के लिए दो दिन का निलंबन हुआ है.

राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ सुनील सिंह (ETV Bharat)

महोदय-महोदय करते रह गए और चली गयी सदस्यताः विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इसकी घोषणा सदन के अंदर की तो सुनील कुमार सिंह ने अपनी बातों को सदन में रखने की कोशिश की लेकिन सभापति ने उन्हें साफ मना करते नजर आए. सुनील सिंह महोदय महोदय करते रह गए और सदस्यता चली गयी.

कौन हैं सुनील सिंहःबता दें कि सुनील सिंह लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. राबड़ी देवी का मुहबोला भाई भी हैं. राबड़ी देवी के अपने भाई साधु यादव और सुभाष यादव के साथ मनमुटाव होने के बाद सुनील सिंह से अच्छे रिश्ते हैं. सुनील कुमार सिंह वर्तमान में राजद के कोषाध्यक्ष के साथ साथ बिस्कोमान के अध्यक्ष के पद बने हुए हैं. सुनील कुमार सिंह 2020 में बिहार विधान पार्षद बने थे.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Jul 26, 2024, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details