रीवा/भोपाल.मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के अनुसार सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड के तहत मेसर्स जेट सर्व एविएशन के सहयोग से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का राज्य के अंदर संचालन शुरू किया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर रीवा, सिंगरौली, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन को इस वायु सेवा से आपस में जोड़ा जा रहा है. इससे इन शहरों के लोगों की राह भी आसान हो जाएगी और चंद घंटों में ही वे एक शहर से दूसरे शहर में पहुंच जाएंगे. सबसे खास बात ये है कि इस एयर टैक्सी में यात्री 2 हजार रु के शुरुआती किराए में प्राइवेट जेट जैसा एहसास कर सकेंगे.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया शुभारंभ
'पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा' के तहत भोपाल से जबलपुर होकर रीवा व सिंगरौली जाने वाली एयर टैक्सी सेवा शुरू की गई है. भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एयर टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया. एयर टैक्सी के प्रथम यात्रियों का सभी एयरपोर्ट्स पर भव्य स्वागत किया जाएगा.
रोजाना ऐसा रह सकता है एयर टैक्सी का शेड्यूल
- सुबह 7:45 पर भोपाल से प्रस्थान, जबलपुर आगमन सुबह 9:15
- सुबह 9:45 पर जबलपुर से प्रस्थान, रीवा आगमान सुबह 11:15
- सुबह 11:30 पर रीवा से प्रस्थान, सिंगरौली आगमन दोपहर 12:00
- सुबह 12:15 पर सिंगरौली से प्रस्थान, रीवा आगमन दोपहर 12:45
- सुबह 1:15 पर रीवा से प्रस्थान, जबलपुर आगमन दोपहर 2:35
- सुबह 2:45 पर जबलपुर से प्रस्थान, भोपाल आगमन शाम 4:15
कैसे करें एयर टैक्सी बुकिंग?
- सबसे पहले www.flyola.in पर जाएं.
- फ्लाइट बुकिंग ऑपशन पर क्लिक करें.
- तारीख सिलेक्ट करने के बाद जिस शहर से प्रस्थान करना चाहते हैं, उसे चुनें.
- पैसेंजर की संख्या डालें और फाइंड फ्लाइट्स पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके शहर से विभिन्न शहरों को जोड़ने वाली फ्लाइट्स की लिस्ट खुल जाएगी.
- फ्लाइट सिलेक्ट करने के बाद अपनी जानकारी भरकर ऑनलाइन पेमैंट करें.
एप के जरिए भी मिलेगी रूट की जानकारी
जानकारी के मुताबिक एयर टैक्सी सेवा का लाभ लेने के लिए कंपनी की ओर से हवाई सेवा करने वाले यात्रियों को एक, एप भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस एप पर रूट से लेकर एयर टैक्सी के रूट के अनुसार किराया, टाइमिंग से लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी और इसी एप से एयर टैक्सी सेवा के टिकट की बुकिंग सुविधा भी मिल सकेगी. बता दें कि एयर टैक्सी पर दिया जा रहा 50 प्रतिशत का डिस्काउंट केवल एक महीन के लिए लागू होगा.