श्रीगंगानगर.पाकिस्तान भारत में हेरोइन तस्करी के जरिए नशे का खौफनाक खेल खेल रहा है. पाकिस्तानी तस्कर भारतीय सीमा में लगातार ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की तस्करी कर रहे हैं. पिछले हफ्ते भी पाकिस्तान से डेढ़ किलो हेरोइन आई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में साढ़े सात करोड़ कीमत आंकी गई है.
दरअसल, सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. हाल ही में पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय सीमा में करोड़ों रुपए की हेरोइन भेजी और सप्लाई देने आए एक तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया. वहीं, पकड़ी गई हेरोइन की खेप पिछले सप्ताह ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में पहुंची थी.
जिला एसपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस को श्रीगंगानगर में हेरोइन की सप्लाई होने की सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और नाकबंदी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि आरोपी तस्कर जिले के केसरीसिंहपुर क्षेत्र के नजदीक एक गांव का निवासी है.
इसे भी पढ़ें -सरहद पर नहीं थम रही पाक की नापाक हरकत, BSF ने जब्त की 30 करोड़ की हेरोइन - BSF Seized Heroin
एसपी ने बताया कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तीन पैकेट हेरोइन की तस्करी की गई थी, जिनका वजन डेढ़ किलो था. आरोपी तस्कर ने डेढ़ किलो हेरोइन में से कुछ हेरोइन बेच दी थी और शनिवार को श्रीगंगानगर में हेरोइन की सप्लाई देने आया था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
ग्राहकों के लिए एक अन्य युवक से संपर्क :सूत्रों के अनुसार पकड़े गए तस्कर के गांव के ही एक अन्य युवक से संपर्क था, जो ग्राहक खोजने का काम करता था. इस युवक ने आरोपी को श्रीगंगानगर में हेरोइन सप्लाई देने के लिए ग्राहकों के बारे में जानकारी दी थी. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से एक बाइक भी जब्त की है. साथ ही बताया गया कि पुलिस ने जस्सा सिंह मार्ग के पास से आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें -श्रीगंगानगर में भारत-पाक बॉर्डर के पास 3 संदिग्ध लोग पकड़े गए, पाकिस्तान भेजी थी लोकेशन - BSF and police arrested 3 persons
पुलिस कर रही पूछताछ : श्रीगंगानगर की जिला विशेष पुलिस टीम के प्रभारी रामविलाश बिश्नोई ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि सीमा पार से आई हेरोइन उसके पास कैसे पहुंची. साथ ही अन्य तस्करों के साथ उसके संबंधों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.