ETV Bharat / state

सड़क हादसे रोकने के लिए किए जाएंगे हर संभव प्रयास, इमरजेंसी मेडिकल प्लान भी किया जाएगा तैयार - ROAD ACCIDENTS

भांकरोटा हादसे के बाद प्रशासन सड़क हादसों को कम करने के लिए जुट गया है.

जिला कलेक्ट्रेट
जिला कलेक्ट्रेट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 16 hours ago

Updated : 14 hours ago

जयपुर : जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को हुई दुर्घटना जैसे हादसों पर लगाम लगाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राजस्थान के सभी संबंधित विभाग रोड सेफ्टी प्रोटोकॉल का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे. साथ ही जिले में इमरजेंसी मेडिकल प्लान भी तैयार किया जाएगा. जिला कलेक्टर और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सोनी ने सोमवार को अधिकारियों को जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिलों में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग, अन्य सभी सड़कों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं.

जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 200 फुट पुलिया से बगरू टोल एवं जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिलों के सभी राष्ट्रीय, राज्य राजमार्गों के मध्य स्थित सभी कट एवं जिले में स्थित अन्य सड़कों के संचालन के लिए निर्धारित सड़क सुरक्षा प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सभी विभाग समन्वय स्थापित कर जिला सड़क सुरक्षा योजना तैयार करेंगे एवं दुर्घटना के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर रोड सेफ्टी प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाएंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी एवं जिले का इमरजेंसी मेडिकल प्लान भी तैयार किया जाएगा.

पढे़ें. जयपुर में अजमेर रोड पर लो फ्लोर बस और ट्रक की टक्कर, 10 यात्री घायल

सड़कों पर नवीनतम स्पीड लिमिट, यू-टर्न, चिकित्सा सेवा के लिए आपातकालीन नम्बर (1033 एवं 108) एवं अन्य संकेतक लगाने, रम्बल्ड स्ट्रिप्स, कैश बैरियर, कैट्स आई लगाने, लोकल ट्रैफिक एवं अवैध पार्किंग को चिन्हित कर चेतावनी साइन बोर्ड स्थापित करने, घुमावों पर धीमी गति से चलने के सूचना संकेतक बोर्ड लगाने, यातायात सिग्नल के ऑटोमेटिक सिंक्रोनाइज की व्यवस्था करने, सड़कों पर लेन सिस्टम की पालना, बोटल नेक स्थानों का चयन कर सुधार, वाहन चालकों को मार्ग की जानकारी के लिए सभी प्रमुख मार्गों पर वीएमएस की स्थापना, आई रेड/ई-डार की ओर से सड़क दुर्घटनाओं का डिजीटल संधारण सुनिश्चित किया जाएगा.

कलेक्टर ने बताया कि जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिले के सभी राष्ट्रीय, राज्य राजमार्गों एवं अन्य समस्त सड़कों पर स्थित कट्स पर क्लोवर लीफ, अंडरपास, फ्लाईओवर निर्माण के समय सड़क सुरक्षा प्रोटोकॉल की पालना हो और तकनीकी टीम से सर्वे करा नवीन क्लोवर लीफ, फलाई ओवर, अंडरपास बनाने संबंधी सक्षम स्तर से नीतिगत निर्णय करवा कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही, रोड क्षतिग्रस्त होने पर पुनः निर्माण, मरम्मत के साथ निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों ओर की सर्विस लेन की मरम्मत करवाई जाएगी ताकि जाम की समस्या को कम किया जा सकता है.

पढ़ें. सीसीटीवी में दिखा खौफ का दर्दनाक मंजर, पलभर में क्षेत्र बना फायरबॉल

आगरा रोड पर रिंग रोड से आगरा की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग, अजमेर रोड पर रिंग रोड के लिए जाने वाले ट्रैफिक एवं अन्य समस्त प्रकार के राष्ट्रीय, राज्य राजमार्गों एवं अन्य सड़कों पर स्थित कट्स, ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर सड़क सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों, अन्य सभी सड़कों के मिडियन, सर्विस लेन, किनारों की झाड़ियों की नियमित रूप से कटाई करवाने, रोड साइड अनाधिकृत अतिक्रमणों को हटाने, सड़क निर्माण के समय वेस्ट मैटेरियल रोड पर नहीं डालने, सड़क निर्माण के समय सेफ्टी प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना, रोड पेंटिंग, लाइटिंग, ड्रेनेज एवं बेसहारा पशु जो रोड पर विचरण करते हैं, उनसे संबंधित समस्त उचित व्यवस्थाएं भी करवाई जाएगी.

ट्रैफिक सिग्नल की पालना नहीं करने, ओवर स्पीडिंग, गलत ओवरटेकिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वालों, नशे में वाहन चलाने वालों अनाधिकृत पार्किंग करने वालों इत्यादि पर नियमानुसार ठोस कार्रवाई भी की जाएगी. मुख्य सड़कों पर स्पीड लिमिट कैमरा लगवाकर ओवर स्पीड चल रहे वाहनों पर कार्रवाई, अवैध वाहनों के लिए अभियान चलाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि आमजन को मोटर व्हीकल एक्ट एवं ड्राइविंग, सड़क सुरक्षा, रेस्क्यू संबंधी प्रोटोकॉल के संबंध में नियमों की जानकारी देने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. सड़क सुरक्षा सप्ताह (प्रतिवर्ष 11 से 17 जनवरी) के अतिरिक्त भी समय-समय पर अभियान चलाकर कॉलेजों, स्कूलों, बस स्टेंड, रोड साइट होटल, ढाबोग एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर 'ट्रैफिक नियमों' रेस्क्यू प्रोटोकॉल संबंधी जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके अतिरिक्त रोड सेफ्टी पर कार्य करने वाले सिविल सोसाइटी, गैर सरकार संगठनों के साथ समन्वय कर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.

जयपुर : जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को हुई दुर्घटना जैसे हादसों पर लगाम लगाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राजस्थान के सभी संबंधित विभाग रोड सेफ्टी प्रोटोकॉल का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे. साथ ही जिले में इमरजेंसी मेडिकल प्लान भी तैयार किया जाएगा. जिला कलेक्टर और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सोनी ने सोमवार को अधिकारियों को जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिलों में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग, अन्य सभी सड़कों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं.

जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 200 फुट पुलिया से बगरू टोल एवं जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिलों के सभी राष्ट्रीय, राज्य राजमार्गों के मध्य स्थित सभी कट एवं जिले में स्थित अन्य सड़कों के संचालन के लिए निर्धारित सड़क सुरक्षा प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सभी विभाग समन्वय स्थापित कर जिला सड़क सुरक्षा योजना तैयार करेंगे एवं दुर्घटना के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर रोड सेफ्टी प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाएंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी एवं जिले का इमरजेंसी मेडिकल प्लान भी तैयार किया जाएगा.

पढे़ें. जयपुर में अजमेर रोड पर लो फ्लोर बस और ट्रक की टक्कर, 10 यात्री घायल

सड़कों पर नवीनतम स्पीड लिमिट, यू-टर्न, चिकित्सा सेवा के लिए आपातकालीन नम्बर (1033 एवं 108) एवं अन्य संकेतक लगाने, रम्बल्ड स्ट्रिप्स, कैश बैरियर, कैट्स आई लगाने, लोकल ट्रैफिक एवं अवैध पार्किंग को चिन्हित कर चेतावनी साइन बोर्ड स्थापित करने, घुमावों पर धीमी गति से चलने के सूचना संकेतक बोर्ड लगाने, यातायात सिग्नल के ऑटोमेटिक सिंक्रोनाइज की व्यवस्था करने, सड़कों पर लेन सिस्टम की पालना, बोटल नेक स्थानों का चयन कर सुधार, वाहन चालकों को मार्ग की जानकारी के लिए सभी प्रमुख मार्गों पर वीएमएस की स्थापना, आई रेड/ई-डार की ओर से सड़क दुर्घटनाओं का डिजीटल संधारण सुनिश्चित किया जाएगा.

कलेक्टर ने बताया कि जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिले के सभी राष्ट्रीय, राज्य राजमार्गों एवं अन्य समस्त सड़कों पर स्थित कट्स पर क्लोवर लीफ, अंडरपास, फ्लाईओवर निर्माण के समय सड़क सुरक्षा प्रोटोकॉल की पालना हो और तकनीकी टीम से सर्वे करा नवीन क्लोवर लीफ, फलाई ओवर, अंडरपास बनाने संबंधी सक्षम स्तर से नीतिगत निर्णय करवा कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही, रोड क्षतिग्रस्त होने पर पुनः निर्माण, मरम्मत के साथ निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों ओर की सर्विस लेन की मरम्मत करवाई जाएगी ताकि जाम की समस्या को कम किया जा सकता है.

पढ़ें. सीसीटीवी में दिखा खौफ का दर्दनाक मंजर, पलभर में क्षेत्र बना फायरबॉल

आगरा रोड पर रिंग रोड से आगरा की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग, अजमेर रोड पर रिंग रोड के लिए जाने वाले ट्रैफिक एवं अन्य समस्त प्रकार के राष्ट्रीय, राज्य राजमार्गों एवं अन्य सड़कों पर स्थित कट्स, ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर सड़क सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों, अन्य सभी सड़कों के मिडियन, सर्विस लेन, किनारों की झाड़ियों की नियमित रूप से कटाई करवाने, रोड साइड अनाधिकृत अतिक्रमणों को हटाने, सड़क निर्माण के समय वेस्ट मैटेरियल रोड पर नहीं डालने, सड़क निर्माण के समय सेफ्टी प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना, रोड पेंटिंग, लाइटिंग, ड्रेनेज एवं बेसहारा पशु जो रोड पर विचरण करते हैं, उनसे संबंधित समस्त उचित व्यवस्थाएं भी करवाई जाएगी.

ट्रैफिक सिग्नल की पालना नहीं करने, ओवर स्पीडिंग, गलत ओवरटेकिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वालों, नशे में वाहन चलाने वालों अनाधिकृत पार्किंग करने वालों इत्यादि पर नियमानुसार ठोस कार्रवाई भी की जाएगी. मुख्य सड़कों पर स्पीड लिमिट कैमरा लगवाकर ओवर स्पीड चल रहे वाहनों पर कार्रवाई, अवैध वाहनों के लिए अभियान चलाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि आमजन को मोटर व्हीकल एक्ट एवं ड्राइविंग, सड़क सुरक्षा, रेस्क्यू संबंधी प्रोटोकॉल के संबंध में नियमों की जानकारी देने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. सड़क सुरक्षा सप्ताह (प्रतिवर्ष 11 से 17 जनवरी) के अतिरिक्त भी समय-समय पर अभियान चलाकर कॉलेजों, स्कूलों, बस स्टेंड, रोड साइट होटल, ढाबोग एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर 'ट्रैफिक नियमों' रेस्क्यू प्रोटोकॉल संबंधी जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके अतिरिक्त रोड सेफ्टी पर कार्य करने वाले सिविल सोसाइटी, गैर सरकार संगठनों के साथ समन्वय कर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.

Last Updated : 14 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.