जैसलमेर: जिला कबड्डी संघ जैसलमेर के चुनाव में अमरदीन फकीर अध्यक्ष और चन्दन सिंह भाटी सचिव चुने गए. ये चुनाव निर्वाचन अधिकारी डॉ अशोक तंवर की देखरेख में हुए. इस मौके पर जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, ओलम्पिक संघ पर्यवेक्षक लाल सिंह सांखला और राजस्थान राज्य कबड्डी संघ पर्यवेक्षक जितेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे.
चुनाव अधिकारी डॉ तंवर ने बताया कि संघ के कई पदों पर एकल आवेदन आए. ऐसे में इन पदों पर निर्विरोध चुनाव हो गया. उन्होंने बताया कि लक्षमण सिंह तंवर संरक्षक, अमरदीन फकीर अध्यक्ष, चन्दन सिंह भाटी सचिव और नवाबुद्दीन भाटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए. इसी प्रकार राजेंद्र सिह चौहान, हनुमान राम विश्नोई, ऋषि तेजवानी और गणपत सिंह सोलंकी उपाध्यक्ष बनाए गए, जबकि योगेश गज्जा कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए.
पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खेलकर जालोर लौटी शांता का कबड्डी संघ ने किया स्वागत
उन्होंने बताया कि मुकद्दर मैहर, योगेश सांवल, शैतान सिंह भाटी, राजेंद्र सुथार संयुक्त सचिव, निम्ब सिंह कोटडी आयोजन सचिव, आनंद सिंह देवडा, मेघराज परिहार, अनिल शर्मा, खट्टन खान कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए, जबकि स्पोर्ट्स पर्शन के रूप में जालम सिंह फुलिया, दशरथ सिंह फुलिया, सुजानाराम पीराराम और अनिल सिंह भाटी निर्वाचित घोषित किए गए. सांखला ने कबड्डी की नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि जैसलमेर में कबड्डी की सशक्त टीम है. यहां के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों के लिए बेहतर कार्य किया. ऐसे में अब सभी को उम्मीद है कि नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी जैसलमेर में कबड्डी खिलाड़ियों को तरासेंगे जो आगे चलकर नेशनल व इंटरनेशनल मैच में अपना परचम लहरा सके.