बीकानेर: बीकानेर अब बड़े शहरों से सीधी हवाई सेवा से जुड़ने की शुरुआत हो गई है. बीकानेर से शुक्रवार को दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट की शुरुआत हुई. दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली से बीकानेर इंडिगो की पहली नियमित फ्लाइट सेवा शुरू हुई और पहली फ्लाइट की बीकानेर पहुंचने और वापस बीकानेर से रवाना होने के दौरान दिल्ली और बीकानेर दोनों जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
मंत्री भी दिल्ली से आए साथ: दिल्ली से बीकानेर पहुंची पहली फ्लाइट में केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल बीकानेर पहुंचे और एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और बाद में बीकानेर से दिल्ली के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट में वापस दिल्ली रवाना हुए. इससे पहले दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दोनों मंत्रियों ने दिल्ली से बीकानेर जाने वाले यात्रियों को बोर्डिंग पास देकर यात्रा के लिए प्रस्थान करवाया.
पढ़ें: यात्री ने फ्लाइट में इमरजेंसी गेट का फ्लैप हटाया, सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट पुलिस के किया हवाले
विकास को लगेंगे पंख: इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि बीकानेर से दिल्ली के लिए शुरू हुई यह नियमित हवाई सेवा बीकानेर के लिए विकास के नए पंख का काम करेगी और देश के बड़े शहरों से अब बीकानेर की कनेक्टिविटी होगी और आने वाले दिनों में कोई और शहरों के लिए भी बीकानेर से फ्लाइट की संभावना बनेगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर ने कहा कि इस फ्लाइट के शुरू होने का श्रेय अर्जुन मेघवाल को जाता है. बीकानेर से इस फ्लाइट की शुरू होने से बीकानेर को लाभ होगा.
खुश नजर आए यात्री: बीकानेर से दिल्ली नियमित फ्लाइट सेवा के शुरू होने पर यात्रियों ने भी खुशी जताई. यात्रियों ने कहा कि इससे बीकानेर देश की राजधानी से सीधा जुड़ जाएगा. साथ ही पूरे देश से बीकानेर की कनेक्टिविटी फ्लाइट के जरिए हो जाएगी. इससे यहां के औद्योगिक पर्यटन क्षेत्र को काफी लाभ होगा. अब तक जो लोग ट्रेन के जरिए बीकानेर आने में परेशानी महसूस करते थे, उनके लिए यह काम सरल हो जाएगा. यात्रियों ने उम्मीद जताई कि यह फ्लाइट नियमित रहेगी.
पूर्व में भी शुरू हो चुकी थी फ्लाइट: दरअसल, बीकानेर से जयपुर और दिल्ली के लिए पूर्व में भी फ्लाइट शुरू हुई थी, लेकिन नियमित फ्लाइट नहीं होने के चलते यात्री भार नहीं मिल पाया और जिसके चलते फ्लाइट बंद हो गई. इस बार इंडिगो ने बीकानेर से दिल्ली की नियमित फ्लाइट शुरू की है और फ्लाइट का समय भी सुबह का है. इससे उम्मीद की जा रही है कि इस फ्लाइट को रिस्पॉन्स मिलेगा.