अजमेर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के मतदान के प्रथम और द्वितीय चरण सम्पन्न हो चुके हैं. अब मतदाताओं को 4 जून को चुनाव परिणाम का इंतजार है. इस बीच में अजमेर लोकसभा क्षेत्र में मसूदा विधानसभा क्षेत्र की भिनाय तहसील में नांदसी गांव में एक पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान कराने का निर्णय निर्वाचन आयोग ने लिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस बूथ पर 2 मई को मतदान कराया जाएगा. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि नांदसी गांव के एक पोलिंग बूथ पर 2 मई को मतदान के लिए बुधवार को एक पोलिंग पार्टी चुनाव सामग्री के साथ पुलिस सुरक्षा में रवाना होगी.
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेसनोट के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र में नंदसी गांव के एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान के निर्देश जारी किए हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 195, नांदसी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरा संख्या एक में स्थित बूथ पर दोबारा मतदान 2 मई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक हेगा. गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग ने आयोग के निर्देश के अनुसार दोबारा मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली है.