जोधपुर : राजस्थान केपूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के ऑब्जर्वर अशोक गहलोत ने कहा है कि राजनीति में लड़ाई विचारधारा की होती है. इससे लोकतंत्र मजबूत होता है. हरियाणा में रुझानों में बाजी पलटने के बाद भी गहलोत ने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में अंतिम जीत कांग्रेस की होगी. वहीं, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत पर चुटकी लेते हुए कहा है कि उन्होंने तीन दिन पहले ही कहा था कि भाजपा हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने जो बयान तीन दिन पहले दिए थे, उनके क्या हाल हैं? बता दें कि शेखावत जोधपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए है, जबकि गहलोत जयपुर रवाना हुए.
राजनीति में लड़ाई विचारधारा की होती है : पूर्व सीएम अशोक गहलोत अपने तीन दिवसीय जोधपुर दौरे के बाद हवाई मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की सरकार बनने के दावे को दोहराया. भाजपा और आरएसएस पर हमलावर होते हुए गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि राजनीति में लड़ाई विचारधारा की होती है. व्यक्तिगत इसमें कुछ भी नहीं होता. यदि यही विचारधारा पूरे देश के राजनेताओं की बनी रहे तो लोकतंत्र मजबूत होगा.