झालावाड़ : जिले के डग थाना क्षेत्र के पाड़ला गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना में घटित हुई, जहां 5 वर्षीय मासूम बच्चा प्रहलाद अपने साथियों के साथ खेलते समय 40 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही खेत पर मौजूद उसके साथियों ने परिजनों को सूचित किया. इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन को घटना की सूचना दी. डग थाना पुलिस ने मौके पहर पहुंची और मासूम को बोरवेल से बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
गंगधार एसडीएम छत्रपाल सिंह ने बताया कि पाड़ला गांव में 5 वर्षीय प्रहलाद अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी वह बोरवेल गड्ढे में गिर गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गई है. फिलहाल मासूम को बोरवेल से बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं. बालक के पिता कालू सिंह खेती का काम करते हैं और बोरवेल खेत के पास बिना मुंडेर के खुला हुआ था. इसी बोरवेल गड्ढे में ही बच्चा गिरा है.
इसे भी पढ़ें- Chetna Rescue Operation : रेस्क्यू टीम को मिली चेतना, 10वें दिन बोरवेल से निकाला बाहर
यह प्रदेश में खुले बोरवेल गड्ढों में गिरने की कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई मासूम बोरवेल हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश सरकार ने खुले बोरवेल गड्ढों को बंद करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे, लेकिन यह घटना इस दिशा में एक बड़ी चूक को दर्शाती है. घटनास्थल पर उच्च अधिकारी पहुंच चुके हैं, और बालक को गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य लगातार जारी है.