कोटा : जॉइंट एंट्रेस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) जनवरी सेशन बी आर्क व बी प्लानिंग प्रवेश परीक्षा की फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी कर दी गई है. इन्हीं फाइनल उत्तर-तालिकाओं के आधार पर जल्द ही कैंडिडेट के स्कोर-कार्ड्स जारी किए जाएंगे.
जारी की गई फाइनल उत्तर तालिकाओं के अनुसार प्रश्न पत्र में त्रुटियों की संख्या कम है. बीआर्क व बी प्लानिंग दोनों ही प्रश्न-पत्रों में से एक प्रश्न के एक से अधिक विकल्प ठीक पाए गए हैं, जबकि कोई प्रश्न ड्रॉप नहीं किया गया है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रश्न-पत्र में एप्टीट्यूड टेस्ट के प्रश्न संख्या-15 के एक से अधिक विकल्प ठीक हैं.
पढ़ें. जेईई मेन आंकड़े : ओबीसी कैंडिडेट ओपन से ज्यादा, कैटेगरी चेंज का ऑप्शन नहीं होने से परेशान
बी-आर्क व बी-प्लानिंग में रुझान कम : फिलहाल, जेईई-मेन अप्रेल सेशन के ऑनलाइन-आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इसकी अंतिम तारीख 25 फरवरी है. आवेदन के अनुसार बड़ी संख्या में कैंडिडेट का रुझान बीई-बीटेक की ओर अधिक है, जबकि बीआर्क व बी प्लानिंग कोर्स की तरफ रुझान कम है. बीते साल 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें तो लगभग 99 हजार कैंडिडेट ने ही इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जबकि महज 71 हजार कैंडिडेट शामिल हुए थे. वहीं, बीई व बीटेक प्रवेश परीक्षा में लगभग 13 लाख कैंडिडेट सम्मिलित होते हैं. इस साल 2025 में बीआर्क व बी प्लानिंग प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं.