ETV Bharat / state

सीएम को धमकी मामले में एक्शन, जेलर सहित कई अधिकारियों पर गिरी गाज, तीन आरोपी गिरफ्तार - THREAT TO CM CASE

सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी मामले में दौसा की श्यालावास जेल से मोबाइल और सिम बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार. जेल अधिकारियों पर कार्रवाई.

दौसा की श्यालावास जेल
दौसा की श्यालावास जेल (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2025, 9:31 PM IST

दौसा : जिले की श्यालावास जेल से शनिवार बीती रात को सीएम भजनलाल शर्मा को दी गई धमकी मामले में जेल डीजी गोविंद गुप्ता ने बड़ा एक्शन लिया है. जेल डीजी ने जेलर सहित कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

शनिवार शाम को दौसा की श्यालावास जेल में पॉक्सो मामले में बंद एक कैदी ने जयपुर कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम भजनलाल शर्मा को रात 12 बजे से पहले जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस प्रशासन ने इस धमकी की जांच शुरू की और पाया कि फोन श्यालावास जेल से किया गया था. इसके बाद दौसा पुलिस ने जेल में सर्च अभियान चलाया, जिसमें कैदी के पास से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भजनलाल को जेल से मिली जान से मारने की धमकी, दूसरी बार एक ही जगह से आया फोन

मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार : पापड़दा थाना प्रभारी हनुमान सहाय मीना के अनुसार, जेल में बंद कैदी रिंकू उर्फ रंडवा के पास मिली सिम जयनारायण के नाम से थी. यह सिम जेल में तैनात कंपाउंडर राकेश जोशी द्वारा पहुंचाई गई थी. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कैदी रिंकू, कंपाउंडर राकेश जोशी और सिम धारक जयनारायण शामिल हैं.

जेलर सहित कई अधिकारियों पर गिरी गाज : इस मामले में जेल के अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है, जिसके चलते जेल डीजी गोविंद गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए जेलर राजेश डूकिया को एपीओ किया है. साथ ही मुख्य जेल प्रहरी रामप्रसाद मीना और जेल प्रहरी महेंद्र मीना को सस्पेंड किया गया है. होमगॉर्ड रामनारायण मीना को भी हटाकर होमगार्ड विभाग को पत्र लिखा गया है. इसके अलावा, जेल डीजी ने श्यालावास सेंट्रल जेल में नया जेलर विकास भगोरिया को नियुक्त किया है.

दौसा : जिले की श्यालावास जेल से शनिवार बीती रात को सीएम भजनलाल शर्मा को दी गई धमकी मामले में जेल डीजी गोविंद गुप्ता ने बड़ा एक्शन लिया है. जेल डीजी ने जेलर सहित कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

शनिवार शाम को दौसा की श्यालावास जेल में पॉक्सो मामले में बंद एक कैदी ने जयपुर कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम भजनलाल शर्मा को रात 12 बजे से पहले जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस प्रशासन ने इस धमकी की जांच शुरू की और पाया कि फोन श्यालावास जेल से किया गया था. इसके बाद दौसा पुलिस ने जेल में सर्च अभियान चलाया, जिसमें कैदी के पास से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भजनलाल को जेल से मिली जान से मारने की धमकी, दूसरी बार एक ही जगह से आया फोन

मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार : पापड़दा थाना प्रभारी हनुमान सहाय मीना के अनुसार, जेल में बंद कैदी रिंकू उर्फ रंडवा के पास मिली सिम जयनारायण के नाम से थी. यह सिम जेल में तैनात कंपाउंडर राकेश जोशी द्वारा पहुंचाई गई थी. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कैदी रिंकू, कंपाउंडर राकेश जोशी और सिम धारक जयनारायण शामिल हैं.

जेलर सहित कई अधिकारियों पर गिरी गाज : इस मामले में जेल के अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है, जिसके चलते जेल डीजी गोविंद गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए जेलर राजेश डूकिया को एपीओ किया है. साथ ही मुख्य जेल प्रहरी रामप्रसाद मीना और जेल प्रहरी महेंद्र मीना को सस्पेंड किया गया है. होमगॉर्ड रामनारायण मीना को भी हटाकर होमगार्ड विभाग को पत्र लिखा गया है. इसके अलावा, जेल डीजी ने श्यालावास सेंट्रल जेल में नया जेलर विकास भगोरिया को नियुक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.