उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

सैलानियों के लिए खुला राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क, सैलानियों का तिलक लगाकर किया स्वागत - UTTARAKHAND RAJAJI TIGER RESERVE

आज राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए गए है. पार्क प्रशासन ने सैलानियों का तिलक लगाकर स्वागत किया.

Rajaji Tiger Reserve zone has been opened tourists
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गेट सैलानियों के खुले (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 15, 2024, 10:52 AM IST

हरिद्वार (उत्तराखंड):मानसून सीजन मेंबंदी के बाद आज पर्यटकों के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क खोल दिया गया है. आज से पर्यटक राजाजी नेशनल पार्क के चीला, मोतीचूर, रानीपुर, मोहंड और आशारोड़ी रेंज में वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे. हर साल 15 जून को मानसून के मद्देनजर पार्क के गेट बंद कर दिए जाते हैं और गेट 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए खोले जाते हैं. टाइगर रिजर्व के चीला गेट को प्रशासन के अधिकारियों ने पूजा अर्चना कर गेट खोला. जिसके बाद एक बार फिर सैलानी जंगल सफारी कर सकेंगे.

जानकारी देते हुए राजाजी नेशनल पार्क के वार्डन हरीश नेगी ने बताया कि इस बार जंगल सफारी को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं. जंगल सफारी के लिए रास्तों का रखरखाव किया गया है. जंगल सफारी कराने वाले वाहनों के चालकों को भी ट्रेनिंग प्रोवाइड की गई है. हमें उम्मीद है कि इस बार भी जंगल सफारी सीजन पहले की अपेक्षा से अच्छा रहेगा. उन्होंने बताया कि जिप्सी ड्राइवर को इस बार आईडी प्रूफ और ड्रेस भी प्रोवाइड की जाएगी. पार्क खुलने के बाद सैलानियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.

राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने पर्यटकों का किया भव्य स्वागत (Video-ETV Bharat)

सैलानी राजाजी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने राजाजी टाइगर रिजर्व के बारे में काफी सुना है, इसलिए वो यहां जंगल सफारी का लुत्फ उठाने आए हैं. बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व वन्यजीवों और जंगल सफारी के लिए प्रसिद्ध है. पार्क में हाथी, गुलदार, हिरण समेत कई अन्य जानवरों को देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं. वहीं आज जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन को भी सैलानियों के लिए खोल दिया गया है.
पढ़ें-सैलानियों के लिए खुशखबरी, खुल गया कॉर्बेट का ढिकाला जोन, हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों को किया रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details