दुर्ग: महादेव सट्टा एप केस में लगातार कार्रवाई जारी है. दुर्ग रेंज के आईजी और दुर्ग के एसपी ने महादेव सट्टा एप के प्रमोटर्स के खिलाफ इनाम की घोषणा कर चुके हैं. अब इस केस में रायपुर की अदालत के आदेश पर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के घर पर नोटिस चस्पा किया गया है.
रायपुर की अदालत ने जारी किया है नोटिस: सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल काफी अरसे से फरार बताए जा रहे हैं. जिसके बाद रायपुर की अदालत ने दोनों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट रायपुर की तरफ से यह कहा गया है कि दोनों आरोपी 12 मार्च तक कोर्ट में उपस्थित हो. इस नोटिस में सौरभ चंद्राकर के खिलाफ कई और जानकारियां दी गई है. जिसमें आईपीसी की धारा 420, 34 और छत्तीसगढ़ जुआ नियंत्रण अधिनियम 78 के तहत जारी किए गए वारंट की जानकारी दी गई है.