ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में पंचायत के दंगल का पहला चरण, गांव की सरकार के लिए 53 ब्लॉक के पंचायतों में पड़ेंगे वोट - FIRST PHASE VOTING TOMORROW

तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज होगा.

FIRST PHASE VOTING TOMORROW
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2025, 5:27 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 6:09 AM IST

रायपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण के मतदान का आगाज आज से हो जाएगा. पहले चरण में कुल 53 ब्लाकों के पंचायत का फैसला जनता करेगी. नगरीय निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद से भारतीय जनता पार्टी काफी उत्साहित है. गांव की सरकार में जनता किसको अपना वोट देती है ये नतीजों में पता चलेगा.

पहले चरण का मतदान: चुनाव प्रचार थमने के बाद से ज्यादातर प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपन कर जनता का वोट अपनी ओर करने की कोशिशों में जुटे रहे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

174 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट (ETV Bharat)

आरंग और अभनपुर में मतदान की तैयारी: त्रिस्तरीय पंचायती राज 2025 निर्वाचन के तहत कल आरंग और अभनपुर में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए वोटिंग होगी. मतदान दलों को आवश्यक मतदान सामग्री का वितरण किया गया. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगी, जिसके बाद मतगणना वहीं पर की जाएगी और गणना पत्रक के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे. पंच पद के परिणाम तत्काल उपलब्ध होंगे.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (ETV Bharat)

अभनपुर की चुनावी फाइल

  1. जिला पंचायत सदस्य: 4 पद
  2. जनपद सदस्य: 25 पद
  3. सरपंच: 88 पद
  4. वार्ड पंच: 1033 पद
  5. मतदान केंद्र: 291
  6. सेक्टर: 14

आरंग की चुनावी फाइल

  1. पंच: 1402 पद
  2. सरपंच: 134 पद
  3. जनपद सदस्य: 25 पद
  4. जिला पंचायत सदस्य -6
  5. मतदान केंद्र: 406 ( कुल 20 सेक्टरों में विभाजित)

धमतरी में भी पंचायत चुनाव की पहली फाइट: धमतरी में भी पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. कुल 156 सरपंच सहित 2688 वार्ड पंचों के लिए मतदान होगा.जनपद पंचायत धमतरी के 94 से 93 ग्राम पंचायतों में सरपंच का चुनाव होना है. एक पंचायत में सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं. वही 94 ग्राम पंचायतों में 1420 पंचो के चुनाव संपन्न होंगे.जनपद पंचायत मगरलोड में 63 ग्राम पंचायत हेतु 270 सरपंच पद के अभ्यर्थी मैदान में होंगे. पंच हेतु कुल 1268 प्रत्याशियों का फैसला होगा.

धमतरी पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी (ETV BHARAT)

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में खास इंतजाम: पंचायत चुनाव के तहत होने वाली वोटिंग को लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी मिथिलेश किसान ने बताया कि दन्तेवाड़ा ब्लॉक के 87 मतदान दलों तथा गीदम ब्लॉक के 111 मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ अपने अपने बूथों पर भेज दिया गया है. कल 17 फरवरी को जिले के दन्तेवाड़ा और गीदम ब्लॉक के मतदान केंद्रों में मतदान होगा. पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले के चारों ब्लॉकों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है ताकि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके. सुरक्षा के लिहाज से DRG,CORP और पुलिस बल के साथ दंतेश्वरी महिला कमांडो टीम की तैनाती की गई है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (ETV Bharat)

कोरिया में मतदान की तैयारी पूरी: सोनहत जनपद पंचायत के अंतर्गत 90 मतदान केंद्रों में होने वाले पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रविवार को कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने सोनहत के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचकर मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जनपद पंचायत सोनहत के 42 ग्राम पंचायतों में 477 वार्ड हैं, जिसमें से 216 वार्डो के लिए निर्विरोध पंच चुने गए हैं. जबकी 261 वार्डो के लिए 650 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसी तरह से 42 ग्राम पंचायतों में से 2 ग्राम पंचायतों में 1 एक उम्मीदवार हैं और 40 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच प्रत्याशियों की संख्या 198 है.

पहले चरण में मतदाताओं की संख्या: जनपद पंचायत के लिए 10 सीटों पर मतदान होना है. दस सीटों के लिए 60 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं जिला पंचायत सदस्यों की बात करें तो सोनहत प्रथम यानि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 में 5 और सोनहत द्वितीय यानि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 में 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं. प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोनहत विकासखण्ड अंतर्गत 37 हजार 468 मतदाता अपना मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पुरुष मतदाओं की संख्या 18 हजार 552 जबकी महिला मतदाताओं की संख्या 18 हजार 915 है. थर्ड जेंडर के मतदाता की संख्या यहां सिर्फ 1 है.

कवर्धा में कहां कहां पड़ेगें वोट: कवर्धा जिले में 17 फरवरी को पंचायत चुनाव के तहत मतदान होंगे. कवर्धा में कवर्धा, सहसपुर और लोहारा जिला पंचायत क्षेत्रों में वोटिंग होगी. सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. 18 फरवरी को इन सीटों के रिजल्ट आ जाएंगे. कवर्धा में कुल 256 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इन मतदान केंद्रों में वोटिंग के लिए कुल 265 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है.

बलरामपुर में मतदान दल पहुंचा: पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए लिए मतदान दल बलरामपुर के कुसमी और शंकरगढ़ पहुंच चुका है. आज जिला मुख्यालय से सभी मतदान दल के सदस्यों को मतदान के सामान के साथ रवाना किया गया. रिटर्निंग अधिकारी ने सभी मतदान दल के सदस्यों से कहा कि निष्पक्ष निर्वाचन के लिए काम करें. राजपुर में 197, शंकरगढ़ में 136 और कुसमी में 156 सहित कुल 489 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

वोटिंग के बाद नतीजे (ETV Bharat)

दुर्ग में भी तैयारी पूरी: पंचायत चुनाव के पहले चरण में दुर्ग में वोट डाले जाने हैं. जनपद पंचायत दुर्ग में मतदान कराने वाले दल को आज कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मतदान दल के साथ सुरक्षाकर्मी भी बूथों के लिए रवाना हो चुके हैं. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि जनपद दुर्ग के लिए पंचायत की संख्या 73 है. वार्ड पंचों की संख्या 1315 है और जनपद पंचायत की संख्या 24 है. दुर्ग जनपद में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 4 है. मतदान केंद्रों की कुल संख्या 257 है. कुल मतदाताओं की संख्या 162831 है.

174 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट (ETV Bharat)

जीपीएम में 174 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट: गौरेला पेंड्रा मरवाही में प्रथम चरण में होने वाले गौरेला जनपद के 174 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. गौरेला जनपद में मतदाताओं की कुल संख्या 75453 है. इनमें पुरुष मतदाता 37203 और महिला मतदाता 38250 शामिल हैं.

बेमेतरा पंचायत चुनाव (ETV BHARAT)

बेमेतरा में मतदान दल रवाना: बेमेतरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है. सोमवार को प्रथम चरण मे जिले के बेमेतरा और नवागढ़ क्षेत्र में निर्वाचन होना है. बेमेतरा और नवागढ़ क्षेत्र के 586 मतदान केंद्रों पर कुल 3,08,620 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने रवानगी के दौरान सर्वप्रथम विधिवत पूजा-अर्चना की और इसके बाद मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

तीन चरणों में होंगे मतदान: गांव की सरकार के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. पहले चरण में 53 ब्लॉक, दूसरे चरण में 43 ब्लॉक और तीसरे चरण में 50 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए मतदान किए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीनों चरणों के लिए जिला पंचायत के 433, जनपद पंचायत के 2973, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,672 और वार्ड (पंच) के 1,60,180 पदों के लिए मतदान होगा. इसके लिए 1,58,12,580 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान के लिए कुल 31,041 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से 7128 संवेदनशील और 2161 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता किसका करती है चयन: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता अपने वोट के जरिए अपने ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच का चयन करती है. जनता अपने वोट के जरिए अपने पसंद का जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य का चुनाव करती है. निर्वाचन आयोग ने इस बार भी पंचायत चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए चुनाव आयोग ने कड़ी तैयारी की है.

कवर्धा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, पहले फेज की वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियां रवाना
ग्राउंड रिपोर्ट: बलरामपुर में पहाड़ पर स्थित बचवार में पंचायत चुनाव, आदिवासियों की क्या हैं समस्याएं
सरगुजा जिला पंचायत चुनाव, दो सीट हाईप्रोफाइल, इन मुद्दों पर फोकस

रायपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण के मतदान का आगाज आज से हो जाएगा. पहले चरण में कुल 53 ब्लाकों के पंचायत का फैसला जनता करेगी. नगरीय निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद से भारतीय जनता पार्टी काफी उत्साहित है. गांव की सरकार में जनता किसको अपना वोट देती है ये नतीजों में पता चलेगा.

पहले चरण का मतदान: चुनाव प्रचार थमने के बाद से ज्यादातर प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपन कर जनता का वोट अपनी ओर करने की कोशिशों में जुटे रहे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

174 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट (ETV Bharat)

आरंग और अभनपुर में मतदान की तैयारी: त्रिस्तरीय पंचायती राज 2025 निर्वाचन के तहत कल आरंग और अभनपुर में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए वोटिंग होगी. मतदान दलों को आवश्यक मतदान सामग्री का वितरण किया गया. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगी, जिसके बाद मतगणना वहीं पर की जाएगी और गणना पत्रक के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे. पंच पद के परिणाम तत्काल उपलब्ध होंगे.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (ETV Bharat)

अभनपुर की चुनावी फाइल

  1. जिला पंचायत सदस्य: 4 पद
  2. जनपद सदस्य: 25 पद
  3. सरपंच: 88 पद
  4. वार्ड पंच: 1033 पद
  5. मतदान केंद्र: 291
  6. सेक्टर: 14

आरंग की चुनावी फाइल

  1. पंच: 1402 पद
  2. सरपंच: 134 पद
  3. जनपद सदस्य: 25 पद
  4. जिला पंचायत सदस्य -6
  5. मतदान केंद्र: 406 ( कुल 20 सेक्टरों में विभाजित)

धमतरी में भी पंचायत चुनाव की पहली फाइट: धमतरी में भी पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. कुल 156 सरपंच सहित 2688 वार्ड पंचों के लिए मतदान होगा.जनपद पंचायत धमतरी के 94 से 93 ग्राम पंचायतों में सरपंच का चुनाव होना है. एक पंचायत में सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं. वही 94 ग्राम पंचायतों में 1420 पंचो के चुनाव संपन्न होंगे.जनपद पंचायत मगरलोड में 63 ग्राम पंचायत हेतु 270 सरपंच पद के अभ्यर्थी मैदान में होंगे. पंच हेतु कुल 1268 प्रत्याशियों का फैसला होगा.

धमतरी पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी (ETV BHARAT)

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में खास इंतजाम: पंचायत चुनाव के तहत होने वाली वोटिंग को लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी मिथिलेश किसान ने बताया कि दन्तेवाड़ा ब्लॉक के 87 मतदान दलों तथा गीदम ब्लॉक के 111 मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ अपने अपने बूथों पर भेज दिया गया है. कल 17 फरवरी को जिले के दन्तेवाड़ा और गीदम ब्लॉक के मतदान केंद्रों में मतदान होगा. पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले के चारों ब्लॉकों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है ताकि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके. सुरक्षा के लिहाज से DRG,CORP और पुलिस बल के साथ दंतेश्वरी महिला कमांडो टीम की तैनाती की गई है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (ETV Bharat)

कोरिया में मतदान की तैयारी पूरी: सोनहत जनपद पंचायत के अंतर्गत 90 मतदान केंद्रों में होने वाले पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रविवार को कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने सोनहत के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचकर मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जनपद पंचायत सोनहत के 42 ग्राम पंचायतों में 477 वार्ड हैं, जिसमें से 216 वार्डो के लिए निर्विरोध पंच चुने गए हैं. जबकी 261 वार्डो के लिए 650 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसी तरह से 42 ग्राम पंचायतों में से 2 ग्राम पंचायतों में 1 एक उम्मीदवार हैं और 40 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच प्रत्याशियों की संख्या 198 है.

पहले चरण में मतदाताओं की संख्या: जनपद पंचायत के लिए 10 सीटों पर मतदान होना है. दस सीटों के लिए 60 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं जिला पंचायत सदस्यों की बात करें तो सोनहत प्रथम यानि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 में 5 और सोनहत द्वितीय यानि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 में 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं. प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोनहत विकासखण्ड अंतर्गत 37 हजार 468 मतदाता अपना मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पुरुष मतदाओं की संख्या 18 हजार 552 जबकी महिला मतदाताओं की संख्या 18 हजार 915 है. थर्ड जेंडर के मतदाता की संख्या यहां सिर्फ 1 है.

कवर्धा में कहां कहां पड़ेगें वोट: कवर्धा जिले में 17 फरवरी को पंचायत चुनाव के तहत मतदान होंगे. कवर्धा में कवर्धा, सहसपुर और लोहारा जिला पंचायत क्षेत्रों में वोटिंग होगी. सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. 18 फरवरी को इन सीटों के रिजल्ट आ जाएंगे. कवर्धा में कुल 256 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इन मतदान केंद्रों में वोटिंग के लिए कुल 265 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है.

बलरामपुर में मतदान दल पहुंचा: पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए लिए मतदान दल बलरामपुर के कुसमी और शंकरगढ़ पहुंच चुका है. आज जिला मुख्यालय से सभी मतदान दल के सदस्यों को मतदान के सामान के साथ रवाना किया गया. रिटर्निंग अधिकारी ने सभी मतदान दल के सदस्यों से कहा कि निष्पक्ष निर्वाचन के लिए काम करें. राजपुर में 197, शंकरगढ़ में 136 और कुसमी में 156 सहित कुल 489 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

वोटिंग के बाद नतीजे (ETV Bharat)

दुर्ग में भी तैयारी पूरी: पंचायत चुनाव के पहले चरण में दुर्ग में वोट डाले जाने हैं. जनपद पंचायत दुर्ग में मतदान कराने वाले दल को आज कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मतदान दल के साथ सुरक्षाकर्मी भी बूथों के लिए रवाना हो चुके हैं. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि जनपद दुर्ग के लिए पंचायत की संख्या 73 है. वार्ड पंचों की संख्या 1315 है और जनपद पंचायत की संख्या 24 है. दुर्ग जनपद में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 4 है. मतदान केंद्रों की कुल संख्या 257 है. कुल मतदाताओं की संख्या 162831 है.

174 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट (ETV Bharat)

जीपीएम में 174 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट: गौरेला पेंड्रा मरवाही में प्रथम चरण में होने वाले गौरेला जनपद के 174 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. गौरेला जनपद में मतदाताओं की कुल संख्या 75453 है. इनमें पुरुष मतदाता 37203 और महिला मतदाता 38250 शामिल हैं.

बेमेतरा पंचायत चुनाव (ETV BHARAT)

बेमेतरा में मतदान दल रवाना: बेमेतरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है. सोमवार को प्रथम चरण मे जिले के बेमेतरा और नवागढ़ क्षेत्र में निर्वाचन होना है. बेमेतरा और नवागढ़ क्षेत्र के 586 मतदान केंद्रों पर कुल 3,08,620 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने रवानगी के दौरान सर्वप्रथम विधिवत पूजा-अर्चना की और इसके बाद मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

तीन चरणों में होंगे मतदान: गांव की सरकार के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. पहले चरण में 53 ब्लॉक, दूसरे चरण में 43 ब्लॉक और तीसरे चरण में 50 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए मतदान किए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीनों चरणों के लिए जिला पंचायत के 433, जनपद पंचायत के 2973, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,672 और वार्ड (पंच) के 1,60,180 पदों के लिए मतदान होगा. इसके लिए 1,58,12,580 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान के लिए कुल 31,041 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से 7128 संवेदनशील और 2161 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता किसका करती है चयन: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता अपने वोट के जरिए अपने ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच का चयन करती है. जनता अपने वोट के जरिए अपने पसंद का जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य का चुनाव करती है. निर्वाचन आयोग ने इस बार भी पंचायत चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए चुनाव आयोग ने कड़ी तैयारी की है.

कवर्धा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, पहले फेज की वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियां रवाना
ग्राउंड रिपोर्ट: बलरामपुर में पहाड़ पर स्थित बचवार में पंचायत चुनाव, आदिवासियों की क्या हैं समस्याएं
सरगुजा जिला पंचायत चुनाव, दो सीट हाईप्रोफाइल, इन मुद्दों पर फोकस
Last Updated : Feb 17, 2025, 6:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.