कुल्लू/शिमला: हिमाचल में इन दिनों पर्यटकों के हुड़दंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन पर्यटक यहां स्थानीय लोगों से लड़ते-झगड़ते और बहस करते हुए दिख रहे हैं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हिमाचल के मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड के बाद पर्यटकों के ये हुड़दंग के मामले ज्यादा बढ़े हैं.
ज्यादातर पंजाब के पर्यटकों और हिमाचल के स्थानीय लोगों में इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर जंग छिड़ी हुई है. हिमाचल में मंगलवार को इस तरह के दो मामले सामने आए हैं. पहला मामला कुल्लू जिले के मणिकर्ण में देखने को मिला. मणिकर्ण घाटी में ट्रैफिक जाम के बीच पंजाब के एक सैलानी और कुल्लू के निजी बस चालक के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई. थोड़ी ही देर में तकरार इतनी बढ़ गई की सैलानी ने रिवॉल्वर निकाल लिया. वहीं, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. यह सैलानी पंजाब से था. इस हरकत को देखकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को बुलाया गया.