ETV Bharat / bharat

सीएम सुक्खू का हिमाचल पुलिस को निर्देश, पर्यटकों के झूमने पर उन्हें परिवार के साथ प्यार से पहुंचाएं होटल, हवालात में ना करें बंद - WINTER CARNIVAL SHIMLA

पहाड़ों की रानी शिमला नए साल के जश्न को लेकर तैयार है. विंटर कार्निवल 24 दिसंबर से शुरू होकर 2 जनवरी तक चलेगा.

शिमला में विंटर कार्निवल का आगाज
शिमला में विंटर कार्निवल का आगाज (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 7:04 PM IST

शिमला: दस दिवसीय विंटर कार्निवल का आगाज राजधानी शिमला में हो गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सांस्कृतिक दलों को हरी झंडी दिखाकर मंगलवार को कार्निवल का शुभारंभ किया और महिलाओं के साथ मॉल रोड पर नाटी डाली.

सीएम सुक्खू ने शिमला विंटर कार्निवल का किया शुभारंभ (ETV Bharat)

शिमला विंटर कार्निवल में इस बार हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की झलक के साथ-साथ पंजाबी गायक सतिंदर सरताज और कई नामी कलाकारों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा "प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से हमने शिमला और धर्मशाला में कार्निवल करवाना शुरू किया. वहीं, मनाली में होने वाले कार्निवल को हम बड़े स्तर पर करने जा रहे हैं. हिमाचल की संस्कृति और संस्कार इन कार्निवल के द्वारा प्रदर्शित किए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश देश में पर्यटन राज्यों में सबसे अधिक विकसित हो हम इसके लिए काम कर रहे हैं."

24 घंटे खुले रहेंगे होटल और रेस्तरां

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए होटल और रेस्तरां को 24 घंटे खोलने के निर्देश दिए गए हैं. यह होटल, ढाबा और रेस्तरा संचालकों पर निर्भर करेगा कि वे कब तक अपने व्यवसायी संस्थान खुले रखना चाहते हैं. इसके लिए प्रशासन और सरकार की तरफ से खुली छूट है.

विंटर कार्निवल के आयोजन के लिए शिमला तैयार
विंटर कार्निवल के आयोजन के लिए शिमला तैयार (ETV Bharat)

इस बार कार्निवल में क्या रहेगा खास?

शिमला विंटर कार्निवल में पुलिस, होमगार्ड और सेना के बैंड नजर आएंगे. इसके अलावा मिस कार्निवाल, वॉयस ऑफ शिमला, प्रिंस और प्रिंसेस जूनियर, स्ट्रॉन्गेस्ट यूथ ऑफ शिमला, साइकिलिंग, क्राफ्ट मेला, लिट फेस्ट जैसे कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे. विंटर कार्निवल में 100 से ज्यादा स्टॉल्स लगए गए हैं जिनमें पहाड़ी व्यंजन खाने के लिए मिलेंगे साथ ही इस बार मॉल रोड पर पहाड़ी वेशभूषा में परेड भी निकाली जाएगी. इसके अलावा भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड भी आयोजित होगी.

विंटर कार्निवल के शुरुआत पर सीएम सुक्खू ने डाली नाटी
विंटर कार्निवल के शुरुआत पर सीएम सुक्खू ने डाली नाटी (ETV Bharat)

पर्यटकों को झूमने पर पहुंचाएं होटल

विंटर कार्निवल में सभी पर्यटकों का हिमाचल में भारत देश की संस्कृति अतिथि देवोभव और हिमाचल की संस्कृति के साथ स्वागत किया जाएगा. यह जानकारी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी. सीएम सुक्खू ने कहा, "अगर कोई पर्यटक झूम जाता है तो उसे झूमने नहीं देना है. उसको प्यार से रखना है ये नहीं है कि उसे हवालात में बंद कर दिया. पुलिस वालों को इसके निर्देश दे दिए गए हैं. अगर कोई पर्यटक झूम जाता है तो उसे बड़े प्यार से परिवार के साथ होटल में पहुंचाना है." बता दें कि बीते साल भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस वालों को शिमला में नए साल का जश्न मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों को लेकर यही निर्देश दिए थे.

विंटर कार्निवल में महिलाओं ने डाली नाटी
विंटर कार्निवल में महिलाओं ने डाली नाटी (ETV Bharat)

सीएम सुक्खू की पर्यटकों से अपील

नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल आने वाले पर्यटकों से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपील भी की है. उन्होंने पहाड़ों में घूमने आने वाले पर्यटकों से सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की. सीएम ने कहा प्लास्टिक व अन्य कूड़े को इधर-उधर ना फेंके जिससे पहाड़ों की सुंदरता बनी रहे.

शिमला: दस दिवसीय विंटर कार्निवल का आगाज राजधानी शिमला में हो गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सांस्कृतिक दलों को हरी झंडी दिखाकर मंगलवार को कार्निवल का शुभारंभ किया और महिलाओं के साथ मॉल रोड पर नाटी डाली.

सीएम सुक्खू ने शिमला विंटर कार्निवल का किया शुभारंभ (ETV Bharat)

शिमला विंटर कार्निवल में इस बार हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की झलक के साथ-साथ पंजाबी गायक सतिंदर सरताज और कई नामी कलाकारों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा "प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से हमने शिमला और धर्मशाला में कार्निवल करवाना शुरू किया. वहीं, मनाली में होने वाले कार्निवल को हम बड़े स्तर पर करने जा रहे हैं. हिमाचल की संस्कृति और संस्कार इन कार्निवल के द्वारा प्रदर्शित किए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश देश में पर्यटन राज्यों में सबसे अधिक विकसित हो हम इसके लिए काम कर रहे हैं."

24 घंटे खुले रहेंगे होटल और रेस्तरां

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए होटल और रेस्तरां को 24 घंटे खोलने के निर्देश दिए गए हैं. यह होटल, ढाबा और रेस्तरा संचालकों पर निर्भर करेगा कि वे कब तक अपने व्यवसायी संस्थान खुले रखना चाहते हैं. इसके लिए प्रशासन और सरकार की तरफ से खुली छूट है.

विंटर कार्निवल के आयोजन के लिए शिमला तैयार
विंटर कार्निवल के आयोजन के लिए शिमला तैयार (ETV Bharat)

इस बार कार्निवल में क्या रहेगा खास?

शिमला विंटर कार्निवल में पुलिस, होमगार्ड और सेना के बैंड नजर आएंगे. इसके अलावा मिस कार्निवाल, वॉयस ऑफ शिमला, प्रिंस और प्रिंसेस जूनियर, स्ट्रॉन्गेस्ट यूथ ऑफ शिमला, साइकिलिंग, क्राफ्ट मेला, लिट फेस्ट जैसे कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे. विंटर कार्निवल में 100 से ज्यादा स्टॉल्स लगए गए हैं जिनमें पहाड़ी व्यंजन खाने के लिए मिलेंगे साथ ही इस बार मॉल रोड पर पहाड़ी वेशभूषा में परेड भी निकाली जाएगी. इसके अलावा भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड भी आयोजित होगी.

विंटर कार्निवल के शुरुआत पर सीएम सुक्खू ने डाली नाटी
विंटर कार्निवल के शुरुआत पर सीएम सुक्खू ने डाली नाटी (ETV Bharat)

पर्यटकों को झूमने पर पहुंचाएं होटल

विंटर कार्निवल में सभी पर्यटकों का हिमाचल में भारत देश की संस्कृति अतिथि देवोभव और हिमाचल की संस्कृति के साथ स्वागत किया जाएगा. यह जानकारी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी. सीएम सुक्खू ने कहा, "अगर कोई पर्यटक झूम जाता है तो उसे झूमने नहीं देना है. उसको प्यार से रखना है ये नहीं है कि उसे हवालात में बंद कर दिया. पुलिस वालों को इसके निर्देश दे दिए गए हैं. अगर कोई पर्यटक झूम जाता है तो उसे बड़े प्यार से परिवार के साथ होटल में पहुंचाना है." बता दें कि बीते साल भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस वालों को शिमला में नए साल का जश्न मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों को लेकर यही निर्देश दिए थे.

विंटर कार्निवल में महिलाओं ने डाली नाटी
विंटर कार्निवल में महिलाओं ने डाली नाटी (ETV Bharat)

सीएम सुक्खू की पर्यटकों से अपील

नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल आने वाले पर्यटकों से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपील भी की है. उन्होंने पहाड़ों में घूमने आने वाले पर्यटकों से सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की. सीएम ने कहा प्लास्टिक व अन्य कूड़े को इधर-उधर ना फेंके जिससे पहाड़ों की सुंदरता बनी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.