शिमला: दस दिवसीय विंटर कार्निवल का आगाज राजधानी शिमला में हो गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सांस्कृतिक दलों को हरी झंडी दिखाकर मंगलवार को कार्निवल का शुभारंभ किया और महिलाओं के साथ मॉल रोड पर नाटी डाली.
शिमला विंटर कार्निवल में इस बार हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की झलक के साथ-साथ पंजाबी गायक सतिंदर सरताज और कई नामी कलाकारों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा "प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से हमने शिमला और धर्मशाला में कार्निवल करवाना शुरू किया. वहीं, मनाली में होने वाले कार्निवल को हम बड़े स्तर पर करने जा रहे हैं. हिमाचल की संस्कृति और संस्कार इन कार्निवल के द्वारा प्रदर्शित किए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश देश में पर्यटन राज्यों में सबसे अधिक विकसित हो हम इसके लिए काम कर रहे हैं."
आज विंटर कार्निवल में अपने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के साथ नाटी डाली।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 24, 2024
देवभूमि की लोक संस्कृति पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर रही है। pic.twitter.com/dJKUec5zIf
24 घंटे खुले रहेंगे होटल और रेस्तरां
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए होटल और रेस्तरां को 24 घंटे खोलने के निर्देश दिए गए हैं. यह होटल, ढाबा और रेस्तरा संचालकों पर निर्भर करेगा कि वे कब तक अपने व्यवसायी संस्थान खुले रखना चाहते हैं. इसके लिए प्रशासन और सरकार की तरफ से खुली छूट है.
- ये भी पढ़ें: सैलानियों के लिए बंद हुई अटल टनल, मनाली में यहां तक जा सकेंगे पर्यटक
- ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी, माइनस में लुढ़का 6 शहरों का पारा
इस बार कार्निवल में क्या रहेगा खास?
शिमला विंटर कार्निवल में पुलिस, होमगार्ड और सेना के बैंड नजर आएंगे. इसके अलावा मिस कार्निवाल, वॉयस ऑफ शिमला, प्रिंस और प्रिंसेस जूनियर, स्ट्रॉन्गेस्ट यूथ ऑफ शिमला, साइकिलिंग, क्राफ्ट मेला, लिट फेस्ट जैसे कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे. विंटर कार्निवल में 100 से ज्यादा स्टॉल्स लगए गए हैं जिनमें पहाड़ी व्यंजन खाने के लिए मिलेंगे साथ ही इस बार मॉल रोड पर पहाड़ी वेशभूषा में परेड भी निकाली जाएगी. इसके अलावा भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड भी आयोजित होगी.
पर्यटकों को झूमने पर पहुंचाएं होटल
विंटर कार्निवल में सभी पर्यटकों का हिमाचल में भारत देश की संस्कृति अतिथि देवोभव और हिमाचल की संस्कृति के साथ स्वागत किया जाएगा. यह जानकारी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी. सीएम सुक्खू ने कहा, "अगर कोई पर्यटक झूम जाता है तो उसे झूमने नहीं देना है. उसको प्यार से रखना है ये नहीं है कि उसे हवालात में बंद कर दिया. पुलिस वालों को इसके निर्देश दे दिए गए हैं. अगर कोई पर्यटक झूम जाता है तो उसे बड़े प्यार से परिवार के साथ होटल में पहुंचाना है." बता दें कि बीते साल भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस वालों को शिमला में नए साल का जश्न मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों को लेकर यही निर्देश दिए थे.
सीएम सुक्खू की पर्यटकों से अपील
नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल आने वाले पर्यटकों से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपील भी की है. उन्होंने पहाड़ों में घूमने आने वाले पर्यटकों से सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की. सीएम ने कहा प्लास्टिक व अन्य कूड़े को इधर-उधर ना फेंके जिससे पहाड़ों की सुंदरता बनी रहे.