मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

सिंधिया के गढ़ में प्रियंका की दो टूक, इस देश के लिए मेरी मां ने कुर्बान किया मंगलसूत्र, पिता को याद कर हुईं भावुक - Priyanka On Mangalsutra Politics - PRIYANKA ON MANGALSUTRA POLITICS

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज एमपी के मुरैना पहुंची. यहां केंद्रीय मंत्री सिंधिया के गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने मंगलसूत्र पॉलिटिक्स पर केंद्र सरकार दो टूक जवाब दिए. प्रियंका गांधी ने कहा देश के लिए मेरी मां ने मंगलसूत्र कुर्बान किया है. इस दौरान पिता की शहादत को याद कर प्रियंका गांधा भावुक हो गईं.

PRIYANKA ON MANGALSUTRA POLITICS
मुरैना में प्रियंका गांधी का बीजेपी को दो टूक जवाब, इस देश के लिए मेरी मां ने मंगलसूत्र किया कुर्बान (Priyank Gandhi Twitter)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 6:44 PM IST

Updated : May 2, 2024, 11:06 PM IST

सिंधिया के गढ़ में प्रियंका गांधी की हुंकार (ETV Bharat)

मुरैना।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए एमपी में स्टार प्रचारकों के आने का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी के कई दिग्गज नेता एक के बाद एक प्रचार करने मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं. गुरुवार को इसी क्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के चंबल-अंचल पहुंची. मुरैना में प्रियंका गांधी ने लोकसभा प्रत्याशी नीटू उर्फ सत्यपाल सिंह सिकरवार के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंची. इस दौरान मंगलसूत्र और कोविशील्ड वैक्सीन सहित तमाम मुद्दों पर प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी का आड़े हाथों लिया.

देश के लिए मेरी मां ने मंगलसूत्र कुर्बान किया

मुरैना के मेला मैदान में सभा का आयोजन किया गया था. गुरुवार शाम को मुरैना पहुंची प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि जब-जब चुनाव आता है, इनकी बातें सुनिए. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री इस तरह की बातें करते हैं. कभी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी आपका मंगलसूत्र चुराने वाली है. एक्सरे लेकर कांग्रेस पार्टी आपके घरों में घुसकर आपका सोना, संपत्ति और मंगलसूत्र ले जाएगी. प्रियंका ने कहा इस तरह कि फिजूल की बातें आपने कभी सुनी है. 55 साल कांग्रेस ने देश में राज किया है, क्या कभी आपका सोना चोरी हुआ है, क्या आपका मंगलसूत्र चोरी हुआ है. प्रियंका गांधी ने कहा इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपना सोना दिया. इतना ही नहीं मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए कुर्बान है.

पिता को याद कर भावुक हुईं प्रियंका गांधी

कोई कांग्रेसी आपका कुछ छीनने वाली नहीं है. प्रियंका गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि, मैं 19 साल की उम्र में अपने पिता के शव के टुकड़े उठाकर लाई थी. उस समय मुझे देश पर बहुत गुस्सा आया था, लेकिन मैं अब शहादत का मतलब समझ चुकी हूं. इसका दर्द वही समझ सकता है, जिसने झेला हो. प्रधानमंत्री मोदी इस बात को नहीं समझ सकते हैं. दुख तो तब होता है, जब वे मेरे पिता व दादी के बारे में भला-बुरा बोलते हैं. मेरी दादी ने देश के लिए अपने गहने गिरवी रख दिये थे. पीएम मोदी आज बोलते बोल रहे हैं कि, कांग्रेस महिलाओं के मंगल सूत्र चुरा लेगी. कांग्रेस ने देश को बहुत कुछ दिया है. आपको जो दिखाया जा रहा है, वह सच नहीं है.'

प्रियंका गांधी ने सभा को किया संबोधित (ETV Bharat)

नरेंद्र मोदी में नहीं पद की गंभीरता

इंदिरा गांधी ने तो गरीबों के पट्टे दिलाए. जबकि बीजेपी ने ये सिलसिला खत्म कर दिया. आपकी जमीन छीनकर बड़े-बड़े खरबपतियों को दे दी. इसके बाद एक बार फिर प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ये देश के प्रधानमंत्री हैं, इनके पद की गरिमा और गंभीरता है. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जनता के सामने आकर कहते हैं, कि सावधान रहो अगर कांग्रेस पार्टी आती है, तो अगर आपके पास दो भैंस है, वह कांग्रेस चुरा लेगी. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मैं पीएम को चुनौती देती हूं कि वे देश में घूम रहे आवारा पशुओं के लिए गौशाला खुलवाएं, उन्हें वहां सुरक्षित रखें.

यहां पढ़ें...

कैलाश विजयवर्गीय ने मालवा में झोंकी ताकत "जिस बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं, वहां 25 लाख के विकास कार्य होंगे"

मुरैना में प्रियंका गांधी की सभा से पहले जीतू पटवारी गरजे, बोले-लोकतंत्र बचाना है तो मोदी को भगाना है

कोविड वैक्सीन पर बोलीं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में 30 लाख पद खाली पड़े हैं. पीएम मोदी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, तो वे चुटकी बजाएं और युवाओं को रोजगार दिलाएं. चुटकी बजाकर संस्था बनावाएं, अस्पताल बनावाएं. प्रियंका ने कहा देश में आईआईटी, एम्स, आईआईएम ये सब कांग्रेस ने बनवाए. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कोविड वैक्सीन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कोविड की वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो लगी थी. जबकि आज वैक्सीन के कुछ साइड इफेक्ट निकलकर सामने आ रहे हैं. जिसमें हार्ट अटैक जैसी बातें निकलकर सामने आ रही है.

Last Updated : May 2, 2024, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details