छतरपुर: यहां एक बोरवेल से पानी की जगह आग निकल रही है. मामला बिजावर ब्लॉक के जैतपुर गांव का है. 5 साल पुराने बोरवेल से अचानक आग निकलने लगी तो गांव के लोग घबरा गए और प्रशासन को सूचना दी. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.
बोरवेल से निकल रही आग
जिले के बिजावर थाना इलाके के जैतपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 5 साल पुराने बोरवेल से अचानक पानी की जगह आग निकलने लगी. इस अनोखी घटना ने न केवल गांववालों को हैरान किया बल्कि उनमें आग को लेकर दहशत का महौल भी है.
कुछ साल पानी निकला फिर बंद हो गया
ग्रामीणों ने बताया कि आग उगलने यह बोरवेल पिछले कुछ सालों तक तो पानी देता रहा, लेकिन अचानक उसने पानी देना बंद कर दिया है. किसान ने ठंड के चलते बोरवेल के पास में आग तापने के लिये अलाव जलाया तो पास ही में लगे बोरवेल ने अचानक आग पकड़ ली और यह घटना पूरे गांव में फैल गई.
- हैंडपंप से एक साथ निकल रहा पानी और आग, ग्रामीणों में दहशत, वीडियो वायरल
- रीवा में बोरवेल पानी के साथ फेंक रहा है आग, वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली
'तकनीकी विशेषज्ञ को लिखा गया है पत्र'
बिजावर एसडीएम विजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि "घटना की सूचना जीएसआई के तकनीकी विशेषज्ञ को पत्र लिखा गया है. फिलहाल रिपोर्ट नहीं आई है. बोरवेल के नीचे मीथेन गैस हो सकती है. जांच रिपोर्ट आ जाये तब पता चलेगा आखिर बोरवेल के नीचे कौन सी गैस है और आग कैसे निकल रही है. घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. आग की वजह का पता लगाने के लिए भोपाल से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है."