जयपुर.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार और बुधवार को राजस्थान दौरे पर हैं. मंगलवार शाम वे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनकी अगवानी की. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधा राजभवन पहुंचीं. यहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति ने राज्यपाल मिश्र की सेहत का हाल पूछा और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगीं. इसके बाद वे कल सुबह सीधा मेहंदीपुर बालाजी जाएंगीं.
सीएम ने किया X पर पोस्ट : राष्ट्रपति के स्वागत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि 'खम्मा घणी सा...पराक्रम, त्याग और बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जयपुर एयरपोर्ट पर पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया.'
मेहंदीपुर बालाजी और बेणेश्वर धाम जाएंगीं राष्ट्रपति :जयपुर से कल सुबह 9:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेहंदीपुर बालाजी के लिए रवाना होंगीं. जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से उनका मेहंदीपुर बालाजी के लिए जाने का कार्यक्रम रहेगा. राष्ट्रपति के मेहंदीपुर बालाजी के दौरे के चलते प्रशासन तैयारियां पूरी कर ली हैं. दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार को रिहर्सल किया. बुलेट प्रूफ गाड़ियों के काफिले के साथ हेलीपैड से लेकर बालाजी मंदिर तक रिहर्सल किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेहंदीपुर बालाजी में पूजा अर्चना के बाद हेलीकॉप्टर से वापस जयपुर एयरपोर्ट लौटेंगीं. फिर 11 बजे एयरपोर्ट के अंदर से ही विशेष विमान से उदयपुर के लिए रवाना होंगीं. यहां से वह वागड़ के प्रसिद्ध बेणेश्वर धाम की धरा पर जाएंगीं.